#4 एबी डीविलियर्स (149 रन, 44 गेंद)
एबी डीविलिर्स के बारे में कहा जाता है कि वो इस ग्रह के हैं ही नहीं, उनका नाम ही विपक्षी गेंदबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देता है। डीविलियर्स की इस पारी को कोई भी क्रिकेट फ़ैस नहीं भुला सकता। उन्होंने इस मैच में कैरिबियाई बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा दीं थीं। प्रोटियाज़ टीम के इस खिलाड़ी ने वनडे में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। एबी ने महज 31 गेंदों में 3 अंकों का स्कोर खड़ा किया था, जिसकी वजह से दक्षिण अफ़्रीका ने जोहांसबर्ग के वानडरर्स मैदान में 439 का स्कोर बनाया था। एबी डीविलियर्स ने इस मैच में 44 गेंदों में 149 रन की पारी खेली खी जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 338.64 था। इस पारी के लिए उन्होंने रिकॉर्ड 16 छक्के लगाए थे। इतने बड़े स्कोर का सामना करने में वेस्टइंडीज़ टीम नाकाम रही और दक्षिण अफ़्रीका ने 148 रन की जीत दर्ज की।