#3 सनथ जयसूर्या (157 रन, 104 गेंद)
इस लिस्ट में सनथ जयसूर्या का नाम आना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है, वो दुनिया के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज़ रह चुके हैं। साल 2006 में नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ जयसूर्या ने 104 गेंद में 157 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत श्रीलंका ने 443 रन का स्कोर बनाया था जो इस टीम का वनडे में सर्वाधिक स्कोर है। इसके अलावा ये जयसूर्या का चौथा 150 से ज्यादा का निजी स्कोर था। जयसूर्या से आगे सिर्फ़ सचिन हैं जिन्होंने 5 दफ़ा 150 से ज़्यादा का स्कोर बनाया है। कहने की ज़रूरत नहीं है कि श्रीलंका ने ये मैच जीत लिया था, वो भी 195 रन की बड़े अंतर से।
Edited by Staff Editor