#2 एलेक्स हेल्स (171 रन 122 गेंद)
इंग्लैंड के आक्रामक ओपनर एलेक्स हेल्स ने दुनिया के इस मिथक को तोड़ा है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज़ परंपरागत स्टाइल से ही बल्लेबाज़ी करते हैं। अपने शानदार शॉट्स की बदौलत हेल्स ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ साल 2016 में नॉटिंघम शहर के ट्रेंट ब्रिज में 122 गेंदों में 171 रन की पारी खेली थी। इस मैच में जो रूट, जोस बटलर और ईयॉन मॉर्गन ने अर्धशतक लगाए थे। इस मैच में इंग्लैंड को 169 रन से जीत मिली थी।
Edited by Staff Editor