#1 एलेक्स हेल्स (147 रन, 92 गेंद)
अगर कोई खिलाड़ी इतिहास बना सकता है तो उस दोहरा भी सकता है। एलेक्स हेल्स ने नॉटिंघम के मैदान में एक बार फिर धमाल मचाया है। हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीरीज़ में इंग्लैंड ने कंगारू टीम के ख़िलाफ़ वनडे का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इंग्लैंड की तरफ़ से जॉनी बेयरस्टो ने 92 गेंद पर 139 का स्कोर बनाया था। इसके बाद हेल्स ने 92 गेंदों में 147 रन की पारी खेली थी। उनकी बल्लेबाज़ी की बदौलत इंग्लिश टीम ने 481 रन का स्कोर खड़ा किया। एलेस्ट ने इस मैच में 16 छक्के और 5 चौके लगाए थे। भले ही हेल्स तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए थे, लेकिन उन्होंने रन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 242 रन से जीत हासिल की थी। लेखक- मान्या पिलानी अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor