5 मौके जब इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज ने जड़ा शतक, शुभमन गिल की खास क्लब में एंट्री

shubman gill, rahul dravid, ind vs eng, eng vs ind
राहुल द्रविड़ और शुभमन गिल इस लिस्ट में शामिल हैं

India Players With three consecutive Test Hundreds vs ENG: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चरण में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ की है। इस विदेशी दौरे पर टीम इंडिया की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में हैं, जिन्होंने बतौर बल्लेबाज इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते नजर आए हैं। दोनों टीमों के बीच हो रही 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी आई है।

Ad

पहले दिन के खेल में गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की और शतकीय पारी खेली। इस सीरीज में ये उनका लगातार दूसरा शतक है। इस सेंचुरी की मदद से गिल ने एक खास क्लब में एंट्री ले ली है। दरअसल, ये पांचवा ऐसा मौका है, जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट में शतक जमाया है। इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 मौकों के बारे में बताएंगे, जब इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज ने शतक जड़ा।

Ad

5. शुभमन गिल (2024-2025)

दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं, जो कई मौकों पर अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट शतक लगाने में कामयाबी हासिल की है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट शतक लगाने का कारनामा 2024-2025 के बीच किया है। ये तीन शतक गिल ने धर्मशाला (110 रन), लीड्स (147 रन) और एजबेस्टन (113*) में बनाए हैं।

4. राहुल द्रविड़ (2008-2011)

राहुल द्रविड़ इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो ये उपलब्धि दो बार हासिल कर चुके हैं। उन्होंने पहली बार इस अनोखा कारनामा 2008 से 2011 के बीच खेले करके दिखाया था। साल 2008 में द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच मोहाली में खेला था और शतक (136 रन) जमाया था इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अगले दो मैच 2011 में खेले और दोनों में शतक (103* रन, 117 रन) में सफल रहे।

3. राहुल द्रविड़ (2002)

पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली ये रिकॉर्ड 2002 में अपने नाम दर्ज किया था। इनमें से दो शतक उनके बल्ले से इंग्लैंड की सरजमीं पर निकले थे, जबकि तीसरी सेंचुरी मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिली थी।

2. दिलीप वेंगसरकर (1985-1986)

दिलीप वेंगसरकर की गिनती भारत के प्रमुख टेस्ट प्लेयर्स में होती है, जिन्होंने अपने करियर में 6000 से अधिक रन बनाए हैं। वेंगसरकर भी तीन 4 भारतीय प्लेयर्स में से एक हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट शतक जड़े हैं। वेंगसरकर ने ये रिकॉर्ड 1985-86 के दौरान बनाया था।

1. मोहम्मद अजहरुद्दीन (1984-1985)

इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने इस अनोखे कारनामे को 1984-1985 के दौरान करके दिखाया था। अजहरुद्दीन ने अपने टेस्ट करियर में इंग्लिश टीम के खिलाफ 6 शतक जमाए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications