5 अजीबो-गरीब घटनाएं जब मैच को बीच में ही  रोकना पड़ा 

Play was halted due to 'excessive sunlight'

भारत ने नेपियर के मैकलीन पार्क में खले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। भारतीय गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पूरी कीवी टीम सिर्फ 157 रन बनाकर ढेर हो गई। मुख्य रूप से कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने क्रमशः चार और तीन विकेट हासिल किये।

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन मैच के 11वें ओवर में जब भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 41 रन था, मैच को रोकना पड़ा।

दरअसल, उस समय बल्लेबाज़ी कर रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने अंपायर से उनकी आँखों में पड़ रही सूरज की किरणों की शिकायत की, जिसकी वजह से उन्हें गेंद को देखने में दिक्क्त हो रही थी। अंपायरों ने तुरंत इस पर कार्रवाई की और खिलाड़ियों को मैदान से बाहर भेज दिया। सूर्य अस्त होने तक लगभग आधे घंटे के लिए मैच को रोकना पड़ा।

हालाँकि, यह पहला अवसर नहीं है जब क्रिकेट मैदान पर इस तरह की अजीब घटना हुई है। इससे पहले भी कई बार ऐसे ही कारणों से मैच को रोकना पड़ा है।

तो आइये जानते हैं उन पांच घटनाओं के बारे में जब मैच को अजीब कारण से बीच में ही रोकना पड़ा:

#5. जब कार की वजह से रोकना पड़ा मैच

A car mysteriously entered the Palam Air Force Ground

2017 में, रणजी ट्रॉफी के एक मैच में दिल्ली के पालम वायु सेना मैदान में मेज़बान टीम उत्तर प्रदेश के साथ खेल रही थी। मैच में गौतम गंभीर, ईशांत शर्मा, ऋषभ पंत और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी खेल रहे थे। इस मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान एक कार रहस्यमय तरीके से सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मैदान पर आ पहुँची।

स्टेडियम का एक गेट मुख्य सड़क से सीधे जुड़ा हुआ था और सुरक्षा कर्मियों के वहां अनुपस्थित होने की वजह से ड्राइवर को बेरोकटोक सीधे मैदान में आने का मौका मिल गया। इसके बाद मैच अधिकारियों ने तुरंत कारवाई करते हुए कार ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि ड्राइवर ने दावा किया कि वह घबरा गया था और जानभूझकर उसने यह गलती नहीं की थी।

बहरहाल, कार की वजह से खेल रोकना मैच में बाधा डालने वाली सबसे अजीबो-गरीब घटनाओं में से एक है।

#4.कैंडी में मधुमक्खी का हमला

Enter caption

क्रिकेट मैचों के दौरान मधुमक्खियां की वजह से मैच बाधित होना अधिकारियों के लिए अक्सर चिंता का कारण रहा है। एक बार 1981 में भी मधुमक्खियों के हमले की वजह से कुछ खिलाड़ी घायल हो चुके हैं। इसके 26 साल बाद, एक बार फिर से मधुमक्खियों की वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था।

कैंडी में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। अचानक से, आश्चर्यजनक रूप से मैदान में बहुत सारी मधुमक्खियां आ गईं। मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और अंपायर यह देखकर चकित रह गए।

अंपायर खुद को मधुमक्खियों के हमले से बचाने के लिए जमीन पर सीधे लेट गए। खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही किया और मैदान पर कुछ मिनटों के लिए वे पेट के बल लेटे रहे जब तक कि मधुमक्खियों का झुंड वहां से उड़ नहीं गया।

इसके बाद अंपायरों ने दोबारा खेल शुरू करने का आदेश दिया। इस प्रकार, बीच मैच को अजीब कारणों से रोकने की घटनाओं में एक घटना यह भी थी।

#3.जब टाइम पर खाना नहीं पहुंचने की वजह से रोकना पड़ा मैच

Bloemfontein officials were left with food for thought

2017 में ब्लूमेफोंटेन में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के दरमियान एक टेस्ट मैच खेला गया। मैच में घरेलू दर्शकों का उत्साह चरम पर था क्यूंकि उनकी टीम बढ़िया प्रदर्शन कर रही थी। लेकिन मैच के पहले दिन लंच ब्रेक का समय 10 मिनट तक बढ़ाना पड़ा क्यूंकि मैच अधिकारियों ने मेहमान टीम को भोजन पहुंचाने में देरी कर दी थी।

हालांकि, बाद में बताया गया कि मेन्यू में कुछ गलतियाँ थीं जिसकी वजह से यह स्थिति पैदा हुई। निश्चित रूप से मैच अधिकारी अपनी गलती ढकने के लिए यह बहाना बना रहे थे। सबसे खास बात यह है कि इस सूची में बाकी की चार घटनाओं की अपेक्षा यह पहली और एकमात्र ऐसी घटना है जब खाना लेट पहुंचने की वजह से मैच में विघ्न पड़ा

वर्षों से, टेस्ट क्रिकेट को कई बार अजीबो-गरीब घटनाओं की वजह से रोकना पड़ा है लेकिन यह शायद अपनी तरह की एकमात्र अजीबो-गरीब घटना थी।

#2 जब ओल्ड ट्रैफर्ड में बज उठा फायर अलार्म

Old Trafford once witnessed a burnt grave causing commotion

2007 में, ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर लंकाशायर की टीम मैनचेस्टर के साथ एक रोमांचक मुकाबला खेल रही थी।लेकिन चलते मैच में अचानक फायर अलार्म बजने के बाद मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

इसके बाद मैदान को खाली करवाया गया और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जबकि वहां मौजूद सभी दर्शक यही सोच रहे थे कि वे मैदान में आग की लपटें देखेंगे लेकिन ऐसा हुआ कुछ भी नहीं।

दरअसल, फायर अलार्म रसोईघर में किसी शेफ के खाना जला देने की वजह से बज उठा था। रसोईघर में खाना जला था जिसकी वजह से धुआँ हुआ और फायर अलार्म बज उठा।

क्रिकेट जैसे दिलचस्प खेल में जैसी अजीब घटनाएं सामने आती हैं, वैसी शायद ही किसी और खेल में होती हों। यह किसी भी खेल में पहली ऐसी घटना थी जब किसी शेफ की गलती से चलते मैच को बीच में ही रोकना पड़ा।

#1. जब नाथन लियोन ने टोस्ट जलाया

Lyon once infamously burnt a toast

ब्रिस्बेन के शेफील्ड शील्ड मैदान में 2017-18 में न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के बीच एक रोमांचक मुकाबला चल रहा था। लेकिन जब न्यू साउथ वेल्स को जीत के लिए सिर्फ 18 रनों की आवश्यकता था, एक अजीबो-गरीब घटना की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

दरअसल, स्टेडियम में चालू मैच के दौरान अचानक फायर अलार्म बज उठा था और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फायर-बिग्रेड की गाड़ियां भी तुरंत मैदान पर पहुंच गईं थीं। हालांकि बाद में पता चला कि ऐसा टोस्ट के जल जाने से हुआ था।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने अपने टोस्ट को ज़्यादा जला दिया था जिसकी वजह से धुआं उठा और फायर अलार्म बजने लगा।

इस घटना की वजह से मैच को तकरीबन आधे घंटे के लिए रोक दिया गया था और पूरी स्थिति समझ आने के बाद मैच फिर से शुरू हुआ।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications