5 अजीबो-गरीब घटनाएं जब मैच को बीच में ही  रोकना पड़ा 

Play was halted due to 'excessive sunlight'

#4.कैंडी में मधुमक्खी का हमला

Enter caption

क्रिकेट मैचों के दौरान मधुमक्खियां की वजह से मैच बाधित होना अधिकारियों के लिए अक्सर चिंता का कारण रहा है। एक बार 1981 में भी मधुमक्खियों के हमले की वजह से कुछ खिलाड़ी घायल हो चुके हैं। इसके 26 साल बाद, एक बार फिर से मधुमक्खियों की वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा था।

कैंडी में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था। अचानक से, आश्चर्यजनक रूप से मैदान में बहुत सारी मधुमक्खियां आ गईं। मैदान पर मौजूद खिलाड़ी और अंपायर यह देखकर चकित रह गए।

अंपायर खुद को मधुमक्खियों के हमले से बचाने के लिए जमीन पर सीधे लेट गए। खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही किया और मैदान पर कुछ मिनटों के लिए वे पेट के बल लेटे रहे जब तक कि मधुमक्खियों का झुंड वहां से उड़ नहीं गया।

इसके बाद अंपायरों ने दोबारा खेल शुरू करने का आदेश दिया। इस प्रकार, बीच मैच को अजीब कारणों से रोकने की घटनाओं में एक घटना यह भी थी।

Quick Links