#3.जब टाइम पर खाना नहीं पहुंचने की वजह से रोकना पड़ा मैच
2017 में ब्लूमेफोंटेन में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के दरमियान एक टेस्ट मैच खेला गया। मैच में घरेलू दर्शकों का उत्साह चरम पर था क्यूंकि उनकी टीम बढ़िया प्रदर्शन कर रही थी। लेकिन मैच के पहले दिन लंच ब्रेक का समय 10 मिनट तक बढ़ाना पड़ा क्यूंकि मैच अधिकारियों ने मेहमान टीम को भोजन पहुंचाने में देरी कर दी थी।
हालांकि, बाद में बताया गया कि मेन्यू में कुछ गलतियाँ थीं जिसकी वजह से यह स्थिति पैदा हुई। निश्चित रूप से मैच अधिकारी अपनी गलती ढकने के लिए यह बहाना बना रहे थे। सबसे खास बात यह है कि इस सूची में बाकी की चार घटनाओं की अपेक्षा यह पहली और एकमात्र ऐसी घटना है जब खाना लेट पहुंचने की वजह से मैच में विघ्न पड़ा
वर्षों से, टेस्ट क्रिकेट को कई बार अजीबो-गरीब घटनाओं की वजह से रोकना पड़ा है लेकिन यह शायद अपनी तरह की एकमात्र अजीबो-गरीब घटना थी।