#2 जब ओल्ड ट्रैफर्ड में बज उठा फायर अलार्म
2007 में, ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर लंकाशायर की टीम मैनचेस्टर के साथ एक रोमांचक मुकाबला खेल रही थी।लेकिन चलते मैच में अचानक फायर अलार्म बजने के बाद मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।
इसके बाद मैदान को खाली करवाया गया और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। जबकि वहां मौजूद सभी दर्शक यही सोच रहे थे कि वे मैदान में आग की लपटें देखेंगे लेकिन ऐसा हुआ कुछ भी नहीं।
दरअसल, फायर अलार्म रसोईघर में किसी शेफ के खाना जला देने की वजह से बज उठा था। रसोईघर में खाना जला था जिसकी वजह से धुआँ हुआ और फायर अलार्म बज उठा।
क्रिकेट जैसे दिलचस्प खेल में जैसी अजीब घटनाएं सामने आती हैं, वैसी शायद ही किसी और खेल में होती हों। यह किसी भी खेल में पहली ऐसी घटना थी जब किसी शेफ की गलती से चलते मैच को बीच में ही रोकना पड़ा।