कौन हैं हसन नवाज? बाबर आजम के रिकॉर्ड की उड़ाई धज्जियां; जानें युवा बल्लेबाज के बारे में 5 जरूरी बातें

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हसन नवाज (Photo Credit_X/@TheRealPCB)
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हसन नवाज (Photo Credit_X/@TheRealPCB)

Interesting Facts About Hasan Nawaz: पूरे विश्व क्रिकेट का ध्यान इस वक्त आईपीएल के 18वें सीजन पर टिका हुआ है और हर किसी को 22 मार्च का बेसब्री से इंतजार है। इससे ठीक एक दिन पहले न्यूजीलैंड की सरजमीं पर पाकिस्तान के 22 साल के युवा बल्लेबाज ने धमाका कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के होनहार बल्लेबाज हसन नवाज ने जबरदस्त कारनामा करते हुए सिर्फ 44 गेंद में शतक ठोक दिया और वर्ल्ड क्रिकेट का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।

Ad

हसन नवाज को न्यूजीलैंड के दौरे पर टी20 इंटरनेशनल सीरीज में पाकिस्तान की टीम में मौका मिला। वह पहले 2 टी20 मैच में खाता तक नहीं खोल पाए थे लेकिन अपने तीसरे ही मैच में उन्होंने धमाकेदार पारी खेलते हुए सिर्फ 45 गेंद में 10 चौके और 7 छक्कों से नाबाद 105 रन बनाकर अपनी टीम को सीरीज में पहली जीत दिलाई। जहां पाकिस्तान ने 200 से ज्यादा रन का टारगेट सिर्फ 1 विकेट खोकर 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।

इस मैच में हसन नवाज पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के 49 गेंद में शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और बड़ा कारनामा कर रातोंरात स्टार बन गए। चलिए अब आपको बताते हैं कौन हैं हसन नवाज और उनसे जुड़ी 5 दिलचस्प बातें।

5. मध्यम गति से गेंदबाजी भी कर सकते हैं हसन नवाज

हसन नवाज ने अपनी बल्लेबाजी से तो वर्ल्ड क्रिकेट को दिखा दिया कि उनमें बैटिंग की जबरदस्त क्षमता है। लेकिन साथ ही हसन मध्यम गति से गेंदबाजी भी कर लेते हैं। ऐसे में वह पाकिस्तान के लिए आने वाले समय में एक अच्छे ऑलराउंडर बन सकते हैं।

4. इससे पहले कभी नहीं लगाई थी लिमिटेड फॉर्मेट में सेंचुरी

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हसन नवाज ने इससे पहले लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में कभी शतक नहीं लगाया था। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1 शतक जरूर लगाया है। लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट या टी20 में उनके नाम इस मैच से पहले कोई शतक नहीं था।

Ad

3. हसन नवाज गांव वालों को गेंदबाजी करने के लिए देते थे पॉकेट मनी

क्रिकेट के प्रति जुनूनी होना अगर कोई सीखे तो हसन नवाज से सीख सकता है। इनका इस खेल के प्रति ऐसा समर्पण भाव रहा है कि उन्होंने अपने बचपन के दिनों में 100 से 150 रूपये मिलने वाली पॉकेट मनी को खेलने के लिए इस्तेमाल किया। जहां वो अपने गांव में गेंदबाजी करने के लिए पॉकेट मनी दिया करते थे।

2. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ल्याह शहर के पहले क्रिकेटर

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ल्याह शहर से बहुत ही कम क्रिकेटर्स निकले हैं जो पाकिस्तान में प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेले हों। अब हसन नवाज ल्याह शहर के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया हो। इससे पहले कोई भी खिलाड़ी इस क्षेत्र से पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सका है।

1. सिर्फ 22 साल के हैं हसन नवाज

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में डेब्यू सीरीज खेल रहे हसन नवाज सिर्फ 22 साल के हैं। उन्होंने इस छोटी सी उम्र में धमाकेदार पारी खेलकर पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। हसन नवाज का जन्म 21 अगस्त 2002 को हुआ था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications