3. अमित मिश्रा
क्रिकेट के हर फॉर्मेट में ऐसा बहुत कम बार होता है जब कोई स्पिनर नो बॉल फेंके। लेकिन हमारी इस लिस्ट में एक स्पिनर भारतीय गेंदबाज भी है। अमित मिश्रा आईपीएल में अब तक 3 टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। इस सीजन में वो दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले हैं।
अपने आईपीएल करियर के 147 मैचों में मिश्रा 157 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हासिल करने का कारनामा भी किया है। आपको बता दें, मिश्रा ने आईपीएल में कुल 20 बार नो बॉल फेंकी हैं।
2. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर की शुरुआत आईपीएल से ही की थी। जिसके के जरिये बुमराह को भारत के लिए खेलने का मौका मिला था। शुरुआती दिनों में बुमराह की एक बहुत बड़ी कमजोरी हुआ करती थी कि वो हर मैच में 1-2 नो बॉल जरूर फेंका करते थे। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भुगतना पड़ा था। बुमराह ने आईपीएल में 77 मुकाबले खेलते हुए 82 विकेट झटके हैं और साथ में 21 बार नो गेंद डाल चुके हैं।
1. एस. श्रीसंत
एस श्रीसंत जो आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे। श्रीसंत ने अपने आईपीएल करियर का पहला मुकाबला 2008 को खेला था जबकि आखरी मैच 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध खेला था। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा बार नो बॉल डाली है, श्रीसंत ने अपने आईपीएल करियर में 44 मैच खेले थे, जिसमें वह 40 विकेट लेने में सफल रहे। इस बीच श्रीसंत ने सबसे ज्यादा 23 बार नो बॉल फेंकी थी।