प्रतिभाशाली बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस वक्त भारतीय टीम के उपकप्तान हैं। आईपीएल में उनकी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। 2008 से 2010 के बीच मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्हें केवल 10 मैच ही खेलने का मौका मिला। उनके आईपीएल करियर ने तब रफ्तार पकड़ी जब 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए रहाणे काफी बेहतरीन खेल दिखाया और बता दिया कि उनके अंदर काफी प्रतिभा है। इस तरह से वो टीम का एक अहम हिस्सा बन गए। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी काफी हिट रही। द्रविड़ से रहाणे को काफी कुछ सीखने का मौका मिला। 2012 में वो राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। जबकि 2013 के चैंपियंस लीग टी-20 में भी उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाने का गौरव हासिल किया। 2011 के आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें भारतीय टी-20 टीम में चुन लिया गया। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिला। अपने डेब्यू मैच में रहाणे ने 61 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि दुर्भाग्यवश भारत वो मैच हार गया। लेकिन उसके बाद रहाणे का फॉर्म दिनोंदिन गिरता चला गया। आईपीएल की तरह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में वो काफी प्रदर्शन नहीं कर सके।