आईपीएल से पहले बड़ौदा की तरफ से रणजी ट्रॉफी में यूसुफ पठान ने अपने बल्ले का दम दिखाया। अपने घरेलू फॉर्म को उन्होंने आईपीएल में भी बरकरार रखा। 2008 के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन पारियां खेली। पहला आईपीएल सीजन राजस्थान रॉयल्स ने जीता था और यूसुफ पठान ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया। यहां तक कि फाइनल मुकाबले में उन्हें मैन ऑफ द् मैच अवॉर्ड भी मिला था। 31.07 की औसत और 179.01 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से यूसुफ ने 2008 के सीजन में 435 रन बनाए। हालांकि आईपीएल खेलने से पहले ही पठान अपने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज कर चुके थे। 2007 में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में वो विनिंग भारतीय टीम का हिस्सा थे। उस समय किसी को उनसे ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं लेकिन 2008 के आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सबकी उम्मीदें उनसे बढ़ गईं। हालांकि पठान इस पर खरा नहीं उतर पाए और 18 पारियों में 18.15 की औसत से 236 रन ही बना पाए। इस दौरान वो एक अर्धशतक नहीं लगा सके।