आईपीएल और एबी डिविलियर्स एक दूसरे के पूरक से बन गए हैं। एक ऐसा खिलाड़ी जिसके चाहने वाले दुनिया के हर कोने में हैं। वो अपने दम पर दर्शकों को स्टेडियम तक खींच लाते हैं। आरसीबी की तरफ से खेलते हुए डिविलियर्स ने आईपीएल में कई यादगार और विस्फोटक पारियां खेली हैं। 2011 में आरसीबी की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया तब से लेकर अब तक वो मैच विनिंग पारियां खेल रहे हैं। जिस तरह से डिविलियर्स विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हैं उससे विरोधी टीम के हौसले पस्त हो जाते हैं। डिविलियर्स मैच को एकतरफा बना देते हैं। आईपीएल के 9 सीजन में डिविलियर्स अब तक 120 मैच खेल चुके हैं और इन मैचों में 39.24 की औसत से वो 3257 रन बना चुके हैं। डिविलियर्स आईपीएल में 3 शतक और 21 अर्धशतक जड़ चुके हैं। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि अपनी नेशनल टीम दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए डिविलियर्स आईपीएल जितना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। 70 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में डिविलियर्स का औसत महज 24.28 का है। लेखक-राजदीप पुरी अनुवादक-सावन गुप्ता