5 दिग्गज खिलाड़ी जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं 

इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं
इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं

#3 एबी डीविलियर्स

Ad
एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो मैच का नक्शा अकेले ही पलटने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अनेकों मौकों पर अकेले मैच जिताया है और टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।

Ad

डीविलियर्स ने अब तक सारे टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है यह पहला वर्ल्ड कप होगा जब वे हमें खेलते नजर नहीं आएंगे। ऐसी खबरें थी कि शायद वह रिटायरमेंट से बाहर आएंगे मगर अफसोस ऐसा नहीं हुआ। डीविलियर्स ने टी20 वर्ल्ड कप में 30 मैचों में 717 रन बनाये हैं।

#2 शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 34 मुकाबले खेले हैं और 546 रन बनाए हैं। इस बीच उनके नाम 39 विकेट भी शामिल हैं जो कि अब तक T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट थे। उनके विकेटों के रिकॉर्ड को शाकिब ने हाल ही में अपने नाम किया। अफरीदी ने खेल के सारे प्रारूप से संन्यास ले लिया है और यह उनका पहला अवसर होगा जब वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि वह अभी भी कुछ घरेलू लीग में खेलते नजर आ जाते हैं।

Ad

#1 एमएस धोनी

एमएस धोनी
एमएस धोनी

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी पहले कप्तान थे जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका में 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाई थी और तब से लेकर 2016 तक उन्होंने हर वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। धोनी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी और यह पहला अवसर होगा जब वह हमें भारतीय टीम में खेलते नजर नहीं आएंगे। हालांकि यह पूर्व कप्तान टीम के साथ मेंटर के रूप में जुड़ा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications