IPL इतिहास के 5 सबसे कम टीम स्कोर 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

#3 दिल्ली कैपिटल्स 66 बनाम मुंबई इंडियंस (2017)

विकेट लेने के जश्न मनाते मुंबई के खिलाड़ी
विकेट लेने के जश्न मनाते मुंबई के खिलाड़ी

आईपीएल 2017 के 45वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से था। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमंस और पोलार्ड की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 212 रन का बड़ा स्कोर बनाया। 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल की बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही और पूरी टीम में मात्र तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। दिल्ली की टीम 13.4 ओवर में 66 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। मुंबई के लिए हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए।

#2 राजस्थान रॉयल्स (58) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2009)

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

आईपीएल 2009 का पहला मैच राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए थे। 133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम अनिल कुंबले की लेग स्पिन गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और मात्र 58 रन पर ऑल आउट हो गई। कुंबले ने इस मैच में महज 5 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किए थे।

#1 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(49) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (2017)

केकेआर बनाम आरसीबी, 2017
केकेआर बनाम आरसीबी, 2017

आईपीएल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया मुकाबला आरसीबी फैंस के लिए बहुत ही ज्यादा निराशाजनक साबित हुआ था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए थे। आरसीबी की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए लग रहा था कि उनकी टीम यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन केकेआर के तेज गेंदबाजों के सामने आरसीबी की मजबूत बल्लेबाजी पूरी तरह से ढह गई। पूरी टीम मात्र 49 रनों पर आउट हो गई और आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar