खेल चाहे कोई भी हो विरोधी खिलाड़ियों के बीच हमेशा ही प्रतिस्पर्धा की भावना रहती है और कई बार इसी भावना में वो विरोधी खिलाड़ियों को कुछ शब्द भी कह देते हैं। क्रिकेट के खेल में भी ऐसा कई बार देखने को मिला है जब बल्लेबाज और गेंदबाज एक दूसरे से आपस में कुछ कहते हुए नजर आये हैं। कई बार यह तनातनी ज्यादा हो जाती है तो अंपायरों को बीच में आकर दखल देना पड़ता है।
कुछ खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों के कहे हुए शब्दों का जवाब अपने प्रदर्शन से देते हैं और दर्शक भी इस बात को सराहते हैं। आज हम कुछ ऐसे ही 5 यादगर रिवेंज मोमेंट के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं:
#5 जेम्स एंडरसन बनाम मिचेल जॉनसन
2013/14 एशेज श्रृंखला गेंद से मिचेल जॉनसन के कारनामों के लिए प्रसिद्ध है। श्रृंखला में उन्होंने 37 विकेटों के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरसाया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास जॉनसन की घातक गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था और ज्यादातर बल्लेबाज उनके सामने बेबस नजर आये।
हालांकि, ब्रिस्बेन में जेम्स एंडरसन और जॉनसन के बीच कुछ तनातनी हो गयी और पहले टेस्ट में हुयी इस घटना ने पूरी श्रृंखला के लिए टोन सेट कर दिया। जॉनसन क्रीज पर रेयान हैरिस के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों के सामने संघर्ष कर रही थी। इसी दौरान जब जेम्स एंडरसन अपने गेंदबाजी रनअप पर वापस जा रहे थे तो जॉनसन ने उनसे कुछ शब्द कहे और एंडरसन को उकसाना चाहा।
स्टंप माइक पर जॉनसन के शब्दों को साफ़ सुना जा सकता था और वो कुछ इस प्रकार थे:
"Why are you chirping now mate, Not getting wickets?"
(अब तुम क्यों चहचहा रहे हो, विकेट नहीं मिल रहें हैं तुम्हे?)
एंडरसन ने इसके बाद अगली ही गेंद में इस स्लेजिंग का जवाब हैरिस का विकेट लेकर दिया। हालाँकि अगले मैच में जॉनसन ने एंडरसन का विकेट लिए और दोनों के बीच पूरी सीरीज में प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
#4 आंद्रे नेल बनाम एस श्रीसंत
2006 में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के पहले टेस्ट के दौरान भारत पहली पारी में 249 रनों पर ऑलआउट हो गया । इसके बाद श्रीसंत ने पहली पारी में पांच विकेट लिए और साउथ अफ्रीका की पहली पारी मात्र 84 रन पर सिमट गयी। भारत अपनी दूसरी पारी में 219 रन पर 9 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था। इसी दौरान क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहें श्रीसंत और नेल के बीच कुछ कहासुनी हुयी जिसने मामले को भड़का दिया।
नेल के शब्द इस प्रकार थे:
“I can smell blood. You do not have the guts... I am playing for this (South African emblem). You are a scared fellow, rabbit. I will get you next ball.”
(मैं समझ सकता हूँ कि तुम मुश्किल में हो। तुम्हारे पास हिम्मत नहीं है, मैं तुम्हे अगली गेंद पर आउट करूँगा।)
इसके बाद श्रीसंत ने इसका जवाब नेल की अगली ही गेंद पर छक्का लगाकर दिया और बल्ले को घुमाते हुए जश्न मनाया।
#3 केसरिक विलियम्स बनाम चैडविक वाल्टन
सीपीएल 2017 में जमैका थलावास और गयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स के बीच एक मैच में, केसरिक विलियम्स ने चाडविक वाल्टन को आउट करने के बाद अपना प्रसिद्ध सिग्नेचर सेलिब्रेशन वाल्टन के सामने किया। इसके बाद वाल्टन ने इसका जवाब काफी शानदार तरीके से दिया।
वाल्टन ने विलियम्स की पहली गेंद पर चौका जड़ दिया और उनके सेलिब्रेशन को कॉपी करते हुए जश्न मनाया और उसके बाद उस ओवर में हर एक बाउंड्री के बाद वो ऐसा करते हुए नजर आये। वाल्टन ने उस ओवर में कुल 23 रन जड़े।
#2 एंड्रयू फ्लिंटॉफ बनाम युवराज सिंह
2007 टी20 विश्व कप के दौरान भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ था और युवराज और धोनी क्रीज पर थे। इसी दौरान फ़्लिंटॉफ़ ने युवराज के पास आकर कुछ अपशब्द कहे। इसके बाद युवराज ने इसका जवाब स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के जड़कर दिया ।
#1 वेंकटेश प्रसाद बनाम आमिर सोहेल
विश्व कप में सबसे प्रसिद्ध भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में से यह मैच 1996 विश्व कप में हुआ था । भारत ने पाकिस्तान को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्वार्टर फाइनल मैच में 49 ओवरों में 288 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की और 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन था।
भारत की तरफ 15वां ओवर डालने वेंकटेश प्रसाद आये और पहली चार गेंदों पर मात्र 5 रन दिए। इसके बाद पांचवी गेंद पर सोहेल ने बाउंड्री जड़ दी और प्रसाद की तरफ बल्ले से इशारा किया। हालाँकि सोहेल का यह इशारा ना गेंदबाज को पसंद आया और ना ही दर्शकों को। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर प्रसाद ने सोहेल को बोल्ड कर दिया और कहा, "तुमने मिस किया और मैंने हिट किया" ।