#3 लीड्स (2002)
2002 में लीड्स टेस्ट में घर के बाहर भारत ने जिस तरह दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज की थी , उसकी कल्पना शायद किसी ने की होगी। इस टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 628/8 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस मैच में द्रविड़ (148), तेंदुलकर (193) और गांगुली (128) तीनों ने शतकीय पारियां खेली।
इतने बड़े स्कोर के दवाब में इंग्लैंड की पारी बिखर गयी और घरेलू टीम 273 रन पर ढेर हो गयी। भारत के लिए कुंबले और हरभजन दोनों ने 3-3 विकेट लिए। इंग्लैंड को फॉलोऑन खेलना पड़ा और इंग्लैंड की पारी 309 रन पर ऑल आउट हो गयी। इस तरह भारत ने यह मैच एक पारी और 46 रन से जीत लिया।
#4 चेन्नई (2008)
मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट में एक शानदार जीत दर्ज की थी। एंड्रयू स्ट्रॉस (123) के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 316 के स्कोर पर रोक दिया। भारत के लिए हरभजन सिंह और अमित मिश्रा ने तीन-तीन विकेट लिए। भारत की पहली पारी 241 रन पर सिमट गयी।
दूसरी पारी में स्ट्रॉस और कॉलिंगवुड के शतकों की मदद से इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने 387 रन का टारगेट रखा। जवाब में सहवाग ने तेज शुरुआत दिलाई और 68 गेंदों में 83 रन बनाये। इसके बाद अगले दिन सचिन और युवराज ने भारत को मैच जिताया।
#5 मुंबई (2016)
इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 400 रन बनाये। भारत के लिए अश्विन ने 6 और जडेजा ने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में कोहली के दोहरे शतक , विजय और जयंत यादव के शतकों की मदद से भारत ने 631 रन बनाये। दूसरी पारी में इंग्लैंड अश्विन के सामने संघर्ष करती नजर आयी और टीम 195 रन पर ऑलआउट हो गयी। इस तरह भारत ने यह मैच एक पारी और 36 रन से मैच जीत लिया।