#3 ग्लेन मैक्ग्रा
अगर विश्व के महानतम क्रिकेटर पर कभी कोई किताब लिखी जाएगी तो उस में एक पूरा चैप्टर ग्लेन मैक्ग्रा के नाम होगा। उन्होंने 15 साल के करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 376 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। मैक्ग्रा ने टेस्ट में 563 और वनडे में 380 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें प्यार से पीजन (कबूतर) कहा जाता है। वो विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों के लिए किसी बुरे ख़्वाब से कम नहीं हैं। उनकी गेंद पर शॉट लगाना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं होता था।
मैक्ग्रा उस टीम का हिस्सा रहे हैं जिसने लगातार 3 बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है। उनकी मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लंबे वक़्त तक टेस्ट क्रिकेट पर राज किया है। मैक्ग्रा ने हर वो कामयाबी हासिल की है जिसके वो हक़दार रहे हैं। फिर भी वो कंगारू टीम की कप्तानी से हमेशा महरूम रहे हैं। भले ही वो अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान नहीं बन पाए, लेकिन एक महान गेंदबाज़ के तौर पर हमेशा याद किए जाएंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं