#1 मुथैया मुरलीधरन
आंकड़ों के हिसाब से मुथैया मुरलीधरन विश्व के सबसे महान गेंदबाज़ हैं। उन्होंने श्रीलंकाई टीम के लिए 495 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें कभी भी इस टीम का कप्तान नहीं बनाया गया। हांलाकि उन्होंने 1347 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए हैं, फिर भी श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें कप्तानी के लायक नहीं समझा। मुरली ने अपनी गेंदबाज़ी से विश्व क्रिकेट में क्रांति ला दी थी, उनका ख़ौफ़ विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों की आंखों में साफ़ देखा जा सकता था।
मुरली का हाल भी मैक्ग्रा के ही जैसा हुआ, ऐसा लगता है कि जब कप्तानी की बात आती है तो गेंदबाज़ों के मुक़ाबले बल्लेबाज़ों को तरजीह दी जाती है। मुरली ने न सिर्फ़ श्रीलंका को 1996 का वर्ल्ड कप दिलाने में मदद की, बल्कि अपनी टीम को क्रिकेट का सुपरपावर भी बनाया। हांलाकि कई मौकों पर उन्हें श्रीलंका का उप-कप्तान बनाया गया था, लेकिन मुरली कभी इससे आगे नहीं बढ़ पाए।
लेखक- कुशाग्रा अग्रवाल
अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं