#4 आजिंक्य रहाणे
आजिंक्य रहाणे ऐसे कुछ प्लेयर्स में से एक है जो टीम की रिस्पांसिबिलिटी लेने से कभी पीछे नहीं हटते और टीम को हर मुसीबत से बाहर निकालते हैं। अजिंक्य रहाणे आज के समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। रहाणे के पास बल्लेबाजी की बेहतरीन तकनीक है।
चाहे बल्लेबाजी की बात हो या स्लिप में कैच पकड़ने की बात हो, रहाणे हर क्षेत्र में आगे हैं। अगर सीमित ऑवरो की बात ही तो वह टीम के लिए बेहद जरूरी खिलाड़ी बन जाते है। रहाणे मैदान के एक मजबूत खिलाड़ियों में से एक है। वे अपनी योग्यता शब्दों से नहीं दिखाते बल्कि कर कर दिखाते हैं। मुंबई में पैदा हुए खिलाड़ी ने 52 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मैच में 6500 से ज्यादा रन बनाए है। आजिंक्य रहाणे काफी लंबे समय से भारत के लिए खेल रहे है और उनका बैटिंग स्टाइल भी काफी यूनीक है जो उन्हें हर किसी से अलग बनाता है।
यह भी पढ़ें: भारत के 5 क्रिकेट स्टेडियम जहां खेला जा सकता है 2023 के विश्व कप का फाइनल मैच