#2 कपिलदेव
कपिल देव को हरियाणा हरिकेन के नाम से जाना जाता है। वह भारतीय मूल में जन्मे सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रह चुके है जिनके रिकॉर्ड को तोड पाना बेहद मुश्किल है। उन्होंने अपने इसी स्किल से टीम इंडिया को एक नए मुकाम पर पहुंचाया है, जिसकी टीम इंडिया को जरूरत थी। कपिल देव पहले इंडियन कैप्टन थे जिन्होने भारत को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाया था। वहीं एक बार जब उनका नाम फिक्सिंग में आया तो वह इंटरव्यू के दौरान चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगे और उन्होंने कहा 'मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है और मेरे लिए मेरी टीम ही सब कुछ है।'
कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच, 225 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9000 से ज्यादा रन स्कोर किए है। कपिल देव एक अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने टेस्ट में 5000 रन और 400 विकेट अपने नाम किए है।
यह भी पढ़ें: 3 भुला दिए गए भारतीय क्रिकेटर जो वर्ल्ड कप के लिए टीम का बैकअप बन सकते हैं