#1. सचिन तेंदुलकर (मैच 51, जीत- 31, हार- 22 टाई- 0, जीत प्रतिशत 60.78)
सचिन तेंदुलकर का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भारतीय कप्तान के रूप में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा लेकिन आईपीएल में उन्होंने अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया।
कप्तान के रूप में 60 से ज़्यादा के अपने जीत प्रतिशत के साथ, तेंदुलकर आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। हालांकि उनकी कप्तानी में मुंबई ख़िताब नहीं जीत पाई लेकिन उन्होंने आईपीएल सीज़न 2010 में इंडियंस को फाइनल तक ज़रूर पहुंचाया था।
शीर्ष क्रम में तेंदुलकर द्वारा बनाये 48 रनों के बावजूद मुंबई यह फाइनल चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों 22 रन से हार गई थी। सचिन उस सीज़न में 47.53 की शानदार औसत के साथ 618 रन बनाकर उस सीज़न के अग्रणी रन स्कोरर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' का पुरस्कार भी जीता।
इसके बाद सीज़न 2011 में उन्होंने मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ़ में पहुंचाया। बाद में, तेंदुलकर ने कप्तानी छोड़ दी और टीम के मेंटर की भूमिका निभाई।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं