#2 यूसुफ पठान
यूसुफ पठान आईपीएल के इतिहास में धाकड़ बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को शेन वॉर्न की कप्तानी में खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और तीन सत्रों तक राजस्थान में ही रहे।
कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बड़ी रकम में खरीदे जाने के बाद, पठान ने महत्वपूर्ण मौकों पर अपनी योग्यता प्रदर्शित की है। उन्होंने अब तक लगभग 30 की औसत और 143.86 के स्ट्राइक रेट से 3165 रन बना लिए हैं। वह इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं।
#3 रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स के मजबूत स्तम्भ रहे हैं। कई फ्रेंचाइज के लिए खेल चुके उथप्पा आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं।
रॉबिन उथप्पा ने अब तक 166 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 28.72 की औसत व लगभग 132 की स्ट्राइक रेट से 4162 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 23 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं। उनका उच्चतम स्कोर 87 रन रहा है।