#3 क्रिस मॉरिस (राजस्थान रॉयल्स)
आईपीएल 2021 सीजन के पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मॉरिस उस समय बल्लेबाजी करने आये जब टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत थी। हालांकि मॉरिस ने 4 गेंदों में मात्र 2 रन बनाये और इसी वजह से आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर सैमसन ने एक रन लेने से मना करते हुए स्ट्राइक खुद के पास रखी थी और राजस्थान यह मैच हार गया था।
दूसरे मैच में मॉरिस ने अपनी काबिलियत का जबरदस्त प्रदर्शन किया। गेंदबाजी में अच्छा करने के बाद मॉरिस उस समय बल्लेबाजी करने आये जब दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। मॉरिस ने 4 छक्कों की मदद से 18 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
#2 मोइन अली (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल में दो सीजन तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले मोइन अली को बतौर बल्लेबाज उस टीम में काफी ऊपर-नीचे किया गया। इससे इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और आरसीबी ने इस सीजन से पहले रिलीज कर दिया था। ऑक्शन में सीएसके ने इस ऑलराउंडर पर भरोसा जताकर अपनी टीम में शामिल किया। इस टीम में आने के बाद मोइन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और नंबर 3 पर बल्लेबजी करते हुए तेजी से रन बना रहे हैं। मोइन ने साबित किया कि उनके अंदर भी आईपीएल में अच्छा करने की काबिलियत है।
#1 ग्लेन मैक्सवेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
पंजाब किंग्स में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मैक्सवेल को आरसीबी ने भरोसा जताते हुए अपनी टीम में शामिल किया। मैक्सवेल ने अपने इस सीजन के पहले दो मैचों में ही साबित कर दिया है कि आखिर क्यों वह टी20 प्रारूप में इतने अच्छे माने जाते हैं। मैक्सवेल की पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने एक सम्मानजनक स्कोर बनाया और अपनी टीम को मैच जीतने में मदद की। मैक्सवेल को आरसीबी में नंबर 5 पर आकर अपना स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी दी गयी है।