वनडे के 5 ऐसे रिकॉर्ड जो साल 2018 में टूट गए

Enter caption

2018 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज़ से बेहतरीन साल रहा। पिछले साल क्रिकेट फ़ैंस को कई बार शानदार लम्हों का गवाह बनने का मौका मिला। कई युवा खिलाड़ियों ने अपने हुनर को पेश किया, वहीं कई सीनियर खिलाड़ियों ने अपनी अहमियत को साबित किया। कई एसोसिएट देशों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नई पहचान मिली तो कुछ घटनाएं ऐसी हुईं जैसी पहले कभी नहीं हुईं थीं।

पिछले साल वनडे क्रिकेट में काफ़ी तरक्की हुई है। पिछले साल काफ़ी बड़े स्कोर और काफ़ी कम स्कोर वाले मैच देखने को मिले हैं। निजी स्तर पर भी कई खिलाड़ियों ने जमकर धमाल मचाया है। टीम और खिलाड़ियों ने मिलकर वनडे क्रिकेट को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं। 2018 में कई रिकॉर्ड टूटे तो कई नए रिकॉर्ड बने। हम यहां वनडे के 5 ऐसे रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं जो पिछले साल टूट गए थे।


#5 इंग्लैंड ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था

Enter caption

इंग्लिश टीम ने साल 2018 में काफ़ी शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने दुनिया की कई टॉप टीम को बिना किसी परेशानी के हराया था। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने घर में 5 मैच की सीरीज़ खेली थी। इस सीरीज़ के तीसरे मैच में इंग्लैंड 2-0 से आगे चल रही थी। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि इस मैच को जीत कर वो सीरीज़ जीतने की संभावनाओं को ज़िंदा रख सकती है। लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कंगारुओं को मसल कर रख दिया।

इंग्लैंड की तरफ़ से बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स और जॉनी बैर्स्टो ने क्रमश: 147 और 139 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड (444/3) तोड़ दिया जो उन्होंने साल 2016 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बनाया था। इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 481/6 का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 239 रन पर ही सिमट गई और इंग्लैंड ने ये मैच 242 रन से जीत लिया।

पुरुष क्रिकेट में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर:

इंग्लैंड 481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया 2018

इंग्लैंड 444/3 बनाम पाकिस्तान 2016

श्रीलंका 443/9 बनाम नीदरलैंड 2006

#4 विराट कोहली ने 2 देशों की वनडे सीरीज़ में रिकॉर्ड 558 रन बनाए

Enter caption

विराट कोहली अभी जिस तरह के फ़ॉम में चल रहे हैं उसे लफ़्ज़ों में बयां करना बेहद मुश्किल है। फ़ॉर्मेट कोई भी हो कोहली अपना जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। भारत ने साल 2018 की शुरुआत में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 6 वनडे, 3 टेस्ट और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। टेस्ट सीरीज़ को 2-1 से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज़ को 5-1 से जीता था। कोहली ने इन 6 वनडे मैच में क्रमश: 112, 46, 160, 75, 36 और 129 रन बनाए थे। इस तरह कोहली ने कुल 558 रन बनाए जो किसी भी 2 देशों की वनडे सीरीज़ में सबसे ज़्यादा निजी रन बनाने का रिकॉर्ड है।

2 देशों की वनडे सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

विराट कोहली – 558 रन बनाम दक्षिण अफ़्रीका (6 मैच की सीरीज़)

रोहित शर्मा - 491 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (6 मैच की सीरीज़)

जॉर्ज बेली - 478 रन बनाम भारत (6 मैच की सीरीज़)


#3 रोहित शर्मा का वनडे में सबसे ज़्यादा 150+ रन बनाने का रिकॉर्ड

Enter caption

भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पिछले साल वनडे सीरीज़ खेली थी। टीम इंडिया इस पूरी सीरीज़ में कैरिबियाई टीम पर हावी रही। रोहित शर्मा जो विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने एक मैच में 152 रन बनाए थे। इसके साथ ही रोहित ने वनडे में सबसे ज़्यादा बार 150 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया था। रोहित ने वनडे ये कारानामा 6 बार किया है। उनसे पीछे सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 5-5 बार वनडे में 150 रन का आंकड़ा पार किया था।

वनडे में सबसे ज़्यादा बार 150+ निजी स्कोर का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा - 6

सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर - 5

सनथ जयसूर्या और हाशिम आमला - 4

#2 राशिद ख़ान का वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड

Enter caption

साल 2018 एसोसिएट देशों के लिए कई उम्मीद की किरण लाया था। इन देशों के खिलाड़ियों ने अपने खेल से करोड़ों क्रिकेट फ़ैंस का दिल जीता था। अफ़ग़ानिस्तान के राशिद ख़ान ने अपनी धाकड़ गेंदबाज़ी से विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी थी। आईसीसी क्वालिफ़ायर में भी राशिद ख़ान ने अपना दमखम दिखाया था। पिछले साल राशिद ने कुल 20 वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 3.90 की इकॉनमी रेट और 14.46 की औसत सो 48 विकेट हासिल किए थे। वो वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। उन्होंने ये कारनामा महज़ 44 वनडे में कर दिखाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 52 मैच में 100 विकेट लिए थे।

वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड:

राशिद ख़ान - 44 मैच

मिचेल स्टार्क - 52 मैच

सक़लैन मुश्ताक़ - 53 मैच

शेन बॉन्ड - 54 मैच

ब्रेट ली - 55 मैच


#1 कोहली ने वनडे में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाए

Enter caption

विराट कोहली की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम हैं। अपने पूरे करियर में उन्होंने लगातार बढ़ियां प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दौरान वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। कोहली ने महानतम बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन ने ये करिश्मा 259 वनडे पारियों में किया था, वहीं विराट ने ये कारनामा महज़ 205 वनडे पारियों में कर दिखाया। साल 2018 में कोहली ने 14 मैच में 1202 रन बनाए थे जिसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे।

वनडे में सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली - 205 पारियां

सचिन तेंदुलकर - 259 पारियां

सौरव गांगुली - 263 पारियां

रिकी पोंटिंग - 266 पारियां

जैक्स कालिस - 272 पारियां

लेखक –ब्रोकन क्रिकेट

अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications