2018 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज़ से बेहतरीन साल रहा। पिछले साल क्रिकेट फ़ैंस को कई बार शानदार लम्हों का गवाह बनने का मौका मिला। कई युवा खिलाड़ियों ने अपने हुनर को पेश किया, वहीं कई सीनियर खिलाड़ियों ने अपनी अहमियत को साबित किया। कई एसोसिएट देशों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नई पहचान मिली तो कुछ घटनाएं ऐसी हुईं जैसी पहले कभी नहीं हुईं थीं।
पिछले साल वनडे क्रिकेट में काफ़ी तरक्की हुई है। पिछले साल काफ़ी बड़े स्कोर और काफ़ी कम स्कोर वाले मैच देखने को मिले हैं। निजी स्तर पर भी कई खिलाड़ियों ने जमकर धमाल मचाया है। टीम और खिलाड़ियों ने मिलकर वनडे क्रिकेट को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं। 2018 में कई रिकॉर्ड टूटे तो कई नए रिकॉर्ड बने। हम यहां वनडे के 5 ऐसे रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं जो पिछले साल टूट गए थे।
#5 इंग्लैंड ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था
इंग्लिश टीम ने साल 2018 में काफ़ी शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने दुनिया की कई टॉप टीम को बिना किसी परेशानी के हराया था। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने घर में 5 मैच की सीरीज़ खेली थी। इस सीरीज़ के तीसरे मैच में इंग्लैंड 2-0 से आगे चल रही थी। ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि इस मैच को जीत कर वो सीरीज़ जीतने की संभावनाओं को ज़िंदा रख सकती है। लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कंगारुओं को मसल कर रख दिया।
इंग्लैंड की तरफ़ से बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स और जॉनी बैर्स्टो ने क्रमश: 147 और 139 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड (444/3) तोड़ दिया जो उन्होंने साल 2016 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बनाया था। इंग्लिश टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 481/6 का स्कोर बनाया। जिसके जवाब में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 239 रन पर ही सिमट गई और इंग्लैंड ने ये मैच 242 रन से जीत लिया।
पुरुष क्रिकेट में वनडे का सबसे बड़ा स्कोर:
इंग्लैंड 481/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया 2018
इंग्लैंड 444/3 बनाम पाकिस्तान 2016
श्रीलंका 443/9 बनाम नीदरलैंड 2006