#4 विराट कोहली ने 2 देशों की वनडे सीरीज़ में रिकॉर्ड 558 रन बनाए
विराट कोहली अभी जिस तरह के फ़ॉम में चल रहे हैं उसे लफ़्ज़ों में बयां करना बेहद मुश्किल है। फ़ॉर्मेट कोई भी हो कोहली अपना जलवा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। भारत ने साल 2018 की शुरुआत में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 6 वनडे, 3 टेस्ट और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। टेस्ट सीरीज़ को 2-1 से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज़ को 5-1 से जीता था। कोहली ने इन 6 वनडे मैच में क्रमश: 112, 46, 160, 75, 36 और 129 रन बनाए थे। इस तरह कोहली ने कुल 558 रन बनाए जो किसी भी 2 देशों की वनडे सीरीज़ में सबसे ज़्यादा निजी रन बनाने का रिकॉर्ड है।
2 देशों की वनडे सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
विराट कोहली – 558 रन बनाम दक्षिण अफ़्रीका (6 मैच की सीरीज़)
रोहित शर्मा - 491 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (6 मैच की सीरीज़)
जॉर्ज बेली - 478 रन बनाम भारत (6 मैच की सीरीज़)
#3 रोहित शर्मा का वनडे में सबसे ज़्यादा 150+ रन बनाने का रिकॉर्ड
भारत ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पिछले साल वनडे सीरीज़ खेली थी। टीम इंडिया इस पूरी सीरीज़ में कैरिबियाई टीम पर हावी रही। रोहित शर्मा जो विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने एक मैच में 152 रन बनाए थे। इसके साथ ही रोहित ने वनडे में सबसे ज़्यादा बार 150 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया था। रोहित ने वनडे ये कारानामा 6 बार किया है। उनसे पीछे सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 5-5 बार वनडे में 150 रन का आंकड़ा पार किया था।
वनडे में सबसे ज़्यादा बार 150+ निजी स्कोर का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा - 6
सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर - 5
सनथ जयसूर्या और हाशिम आमला - 4