#2 राशिद ख़ान का वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड
साल 2018 एसोसिएट देशों के लिए कई उम्मीद की किरण लाया था। इन देशों के खिलाड़ियों ने अपने खेल से करोड़ों क्रिकेट फ़ैंस का दिल जीता था। अफ़ग़ानिस्तान के राशिद ख़ान ने अपनी धाकड़ गेंदबाज़ी से विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी थी। आईसीसी क्वालिफ़ायर में भी राशिद ख़ान ने अपना दमखम दिखाया था। पिछले साल राशिद ने कुल 20 वनडे मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 3.90 की इकॉनमी रेट और 14.46 की औसत सो 48 विकेट हासिल किए थे। वो वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। उन्होंने ये कारनामा महज़ 44 वनडे में कर दिखाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 52 मैच में 100 विकेट लिए थे।
वनडे में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड:
राशिद ख़ान - 44 मैच
मिचेल स्टार्क - 52 मैच
सक़लैन मुश्ताक़ - 53 मैच
शेन बॉन्ड - 54 मैच
ब्रेट ली - 55 मैच
#1 कोहली ने वनडे में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाए
विराट कोहली की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम हैं। अपने पूरे करियर में उन्होंने लगातार बढ़ियां प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दौरान वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। कोहली ने महानतम बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन ने ये करिश्मा 259 वनडे पारियों में किया था, वहीं विराट ने ये कारनामा महज़ 205 वनडे पारियों में कर दिखाया। साल 2018 में कोहली ने 14 मैच में 1202 रन बनाए थे जिसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे।
वनडे में सबसे तेज़ 10 हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली - 205 पारियां
सचिन तेंदुलकर - 259 पारियां
सौरव गांगुली - 263 पारियां
रिकी पोंटिंग - 266 पारियां
जैक्स कालिस - 272 पारियां
लेखक –ब्रोकन क्रिकेट
अनुवादक- शारिक़ुल होदा