5 ओवररेटेड खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में मिली ज़रूरत से ज़्यादा कीमत 

Image result for unadkat

#4. मोहित शर्मा - 5 करोड़ (चेन्नई सुपरकिंग्स)

Sharma failed to impress in IPL 2018

मोहित शर्मा ने आईपीएल नीलामी में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स में फिर से वापसी की है। आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी में ही उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और इस लीग के प्रमुख गेंदबाज़ बन गए। हरियाणा के इस तेज गेंदबाज ने अपने शानदार आईपीएल रिकॉर्ड के कारण राष्ट्रीय टीम में भी जगह बनाई।

2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स पर लगे दो साल के प्रतिबंध के बाद, मोहित किंग्स इलेवन पंजाब में चले गए। उन्होंने किंग्स इलेवन की तरफ से सीज़न 2016 और 2017 में 14 मैचों में 13 विकेट लिए थे। लेकिन पिछले सीजन में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। आईपीएल 2018 में खेले 9 मैचों में मोहित ने 10.85 की महंगी इकोनॉमी रेट के साथ केवल सात विकेट हासिल किये थे।

इसके अलावा, चेन्नई सुपरकिंग्स में पहले से ही लुंगी नगदी, डेविड विली, शारदुल ठाकुर, दीपक चहर और कुछ अन्य भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के टीम में होते हुए उनपर इतनी बड़ी राशि ख़र्च करने का फैसला किसी के गले नहीं उतर रहा है।

Quick Links