5 ओवररेटेड खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में मिली ज़रूरत से ज़्यादा कीमत 

Image result for unadkat

#3. वरुण चक्रवर्ती - 8.4 करोड़ (किंग्स इलेवन पंजाब)

How will the Kings accommodate Varun in the playing XI?

आईपीएल में हमेशा से रहस्यमई स्पिनरों की मांग सबसे ज़्यादा रही है। मुरुगन अश्विन, केसी करिप्पा जैसे स्पिनर इसके प्रमुख उदाहरण हैं जिन्हें आईपीएल नीलामी में ऊँची कीमत पर खरीदा गया है। इसी कड़ी में तमिलनाडु की स्पिन सनसनी वरुण चक्रवर्ती का नाम भी शामिल हो गया है। इस साल खेले गए तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 27 वर्षीय स्पिनर ने 10 मैचों में 4.7 की बढ़िया इकोनॉमी रेट के साथ नौ विकेट लिए थे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम सिचम मदुरै पैंथर्स की ख़िताबी जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई थी।

इसके अलावा वरुण ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जहां वह 9 मैचों में 22 विकेट लेकर टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे।

आईपीएल नीलामी में उनको किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रूपए की भारी कीमत पर खरीदकर सबको हैरान कर दिया। हालाँकि, वरुण ने पिछले एक साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन फिर भी उनको इतनी भारी कीमत पर खरीदना चौंकाने वाला है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma