#1. जयदेव उनादकट - 8.4 करोड़ (राजस्थान रॉयल्स)
पिछली आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे जयदेव उनादकट को उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स ने इस बार की नीलामी से पहले टीम से रिलीज़ कर दिया था लेकिन दोबारा उन्हें खरीद लिया।
उनादकट ने आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसके कारण उन्हें आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। रॉयल्स को उनादकट से टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण का नेतृत्व करने की उम्मीद थी लेकिन सौराष्ट्र के यह तेज़ गेंदबाज़ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने इस सीज़न में खेले 15 मैचों में 9.65 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 11 विकेट लिए थे।
लेकिन इसके बाद उन्होंने हाल ही संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 8 मैचों में 16 विकेट चटकाए थे जिसकी वजह से उनको इस बार की नीलामी में 8.4 करोड़ रूपए की भारी कीमत पर राजस्थान रॉयल्स ने दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया। हालाँकि, उनके अनियमित प्रदर्शन को देखते हुए यह फैसला थोड़ा चौंकाने वाला था।