#3 मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर एक ऐसे गेंदबाज हैं जो आपको शुरुआत के साथ अंतिम ओवरों में भी बेहतरीन गेंदबाजी करके दे सकते हैं। आमिर ने 48 टी-20 मुक़ाबलों में 59 विकेट लिए हैं, जिसमें करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर चार विकेट शामिल है। इसके साथ ही टी20 ब्लास्ट और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए आमिर ने टी प्रारूप में काफी अनुभव हासिल किया है। पीएसएल के हालिया सीजन में, कराची किंग्स के लिए आमिर ने पावरप्ले और डेथ ओवरों में 10 विकेट अपने नाम किये थे।
#4 शाहीन अफरीदी
बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफ़रीदी ने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली है। इस साल की पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए भी अफरीदी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। शाहीन की स्विंग गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़े खिलाड़ी भी घुटने टेक देते हैं और ऐसे में आईपीएल में भी वो किसी भी टीम के मैच विनर गेंदबाज बन सकते हैं।
#5 शादाब खान
इस साल की पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान के रूप में खेलने वाले शादाब खान ने ना सिर्फ केवल अपनी गेंदबाजी से बल्कि इस्लामाबाद के लिए ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए भी कई विस्फोटक पारियां खेली।
लेग स्पिनर शादाब के बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता को देखते हुए उनके के पीछे कई फ्रेंचाइजी दांव खेल सकती हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमें, जो ऑल-राउंडर गेंदबाज के तलाश में रहती हैं, शादाब जैसी खिलाड़ी को जरूर शामिल करती।