#3 रविंद्र जडेजा
आईपीएल 2021 के पहले चरण में रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार साबित हुए। जडेजा ने इस सीजन गेंद, बल्ले तथा फील्डिंग में कमाल का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जडेजा ने गेंद से बटलर का अहम विकेट निकाला और चार कैच भी लपके थे। इसके बाद आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 62 रन की जबरदस्त पारी खेली और गेंदबाजी में मैक्सवेल, डीविलियर्स का विकेट चटकाया और एक रन आउट भी किया था। जडेजा ने इस सीजन 161.72 के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए और 6.70 की बेहतरीन इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए।
#2 एबी डीविलियर्स
अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास लेने के बावजूद भी एबी डीविलियर्स आज भी आईपीएल में मैच विनर हैं। डीविलियर्स हर सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आईपीएल 2021 में डीविलियर्स ने कई बेहतरीन पारियां खेली और अपनी टीम के लिए मुश्किल में महत्वपूर्ण रन बनाकर मैच जितवाए। डीविलियर्स ने 7 मैचों में 164.28 के स्ट्राइक रेट और 51.75 की औसत से 207 रन बनाये।
#1 शिखर धवन
शिखर धवन पिछले सीजन ऑरेंज कैप जीतने से चूक गए थे लेकिन आईपीएल 2021 में इस सीजन यह कैप उन्हीं के पास थी। इस सीजन गब्बर का बल्ला जबरदस्त तरीके से चल रहा था और वह हर मैच में रन बना रहे थे। शिखर के नाम इस सीजन 8 मैचों में 380 रन थे। धवन के टी20 प्रदर्शन में हमेशा ही सवाल उठते हैं लेकिन उन्होंने इस सीजन काफी सारे आलोचकों को अपने दमदार प्रदर्शन से शांत कर दिया है।