#3 जसप्रीत बुमराह
चोट लगने के कारण बाहर रहे जसप्रीत बुमराह ने लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम में वापसी की है। हालांकि इन्हें विश्व क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है। उन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर आईपीएल से निकलकर भारतीय टीम तक का सफर तय किया।
बुमराह ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 12 मैच ही खेले हैं और उनमें 2.64 की इकॉनमी रेट से कुल 62 विकेट चटकाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बुमराह विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर हावी हो सकते हैं और भारत को पहले मैच में जीत दिला सकते हैं।
#4 मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने भी दक्षिण अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 3.23 की इकॉनमी रेट से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे। इसके अलावा उन्होंने पूरी सीरीज में 13 विकेट अपने नाम किए। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ भी शमी ने दो मैचों में 9 विकेट झटके थे।
शमी के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कई विकेट चटका सकते हैं और भारत को जीत दिला सकते हैं।