5 खिलाड़ी जिन्हें KKR को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करना होगा

इस लिस्ट में कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं (photo: BCCI)
इस लिस्ट में कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं (photo: BCCI)

KKR Must Retain These Players Ahead IPL 2025 Mega Auction: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 की चैंपियन बन चुकी है। टीम ने चेन्नई में खेले गए फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया और तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। कोलकाता का प्रदर्शन पूरे सीजन काफी शानदार रहा।

केकेआर ने सीजन के आगाज से पहले गौतम गंभीर को अपना मेंटर बनाया था और उनके आते ही टीम की किस्मत पलट गई। केकेआर को चैंपियन बनाने में कई सारे खिलाड़ियों का योगदान रहा। मिचेल स्टार्क, सुनील नरेन, हर्षित राणा, फिल साल्ट और वरुण चक्रवर्ती जैसे प्लेयर्स ने काफी अहम भूमिका टीम को चैंपियन बनाने में निभाई।

हालांकि अब अगले साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है और ऐसे में केकेआर के पास केवल कुछ ही प्लेयर्स को रिटेन करने का मौका रहेगा। हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर को रिटेन करना चाहिए।

ये हैं वो 5 खिलाड़ी जिन्हें केकेआर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करना होगा

1.आंद्रे रसेल

आंद्रे रसेल पिछले कई सीजन से कोलकाता के लिए खेल रहे हैं और हर एक सीजन अपना अहम योगदान देते हैं। आईपीएल 2024 के फाइनल में भी आंद्रे रसेल ने 3 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा वो जरुरत पड़ने पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कुछ ही देर में मैच का पासा पलट देते हैं। इसी वजह से केकेआर को उन्हें सबसे पहले रिटेन करना चाहिए।

2.सुनील नरेन

सुनील नरेन को आईपीएल 2024 का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना योगदान दिया। बल्लेबाजी में नरेन ने 15 मैचों में 180 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए और गेंदबाजी में भी 17 विकेट लिए। इससे पता चलता है कि वो कितने वैल्यूएबल प्लेयर रहे हैं। वो केकेआर की तीनों आईपीएल ट्रॉफी जीत का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में केकेआर उन्हें बिल्कुल भी रिलीज नहीं करेगी।

3.श्रेयस अय्यर

केकेआर के आईपीएल ट्रॉफी जीतने का श्रेय जितना श्रेयस अय्यर को मिलना चाहिए था, उतना उन्हें नहीं मिल पा रहा है। टीम और कोचिंग स्टाफ में कई सारे दिग्गज होने की वजह से उनका नाम ज्यादा लोग नहीं ले रहे हैं। इसके बावजूद श्रेयस अय्यर के योगदान को कम करके आंका नहीं जा सकता है। उन्होंने जिस तरह से टीम को आईपीएल 2024 के दौरान लीड किया वो काबिलेतारीफ रहा। जरुरत पड़ने पर उनके बल्ले से रन भी आए। ऐसे में केकेआर नहीं चाहेगी कि अपने चैंपियन कप्तान को रिलीज किया जाए।

4.वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से आईपीएल 2024 के सबसे सफल गेंदबाज रहे। इसके अलावा वो लीग में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर रहे। उन्होंने कुल मिलाकर 15 मैचों में 21 विकेट चटकाए और इसी वजह से केकेआर इतने शानदार स्पिनर को बिल्कुल भी रिलीज नहीं करना चाहेगी।

5.फिल साल्ट

फिल साल्ट भले ही आखिरी कुछ मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन उनके योगदान को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इस सीजन 12 मैचों में 435 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 182 का रहा। इससे पता चलता है कि वो कितनी धुआंधार बल्लेबाजी करते थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now