Orange Cap and Purple Cap Winner Prize Money List : आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत लिया है और इसके साथ ही अब आईपीएल का समापन भी हो गया है। इस सीजन कई सारी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन चैंपियन बनने का गौरव केकेआर को हासिल हुआ। हालांकि सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आरसीबी के विराट कोहली और विकेट लेने के मामले में पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल सबसे आगे रहे। विजेता और उप विजेता टीमों के अलावा इन प्लेयर्स को भी ईनामी राशि मिली।आरसीबी की टीम भले ही आईपीएल 2024 का टाइटल नहीं जीत पाई लेकिन विराट कोहली ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल मिलाकर 741 रन बनाए और इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसी वजह से उन्हें ऑरैंज कैप दिया गया और ईनाम के तौर पर कोहली को 10 लाख रुपए मिले।वहीं दूसरी तरफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को पर्पल कैप के अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें ईनाम के तौर पर 10 लाख रुपए मिले। हर्षल पटेल ने कुल मिलाकर 24 विकेट आईपीएल 2024 में चटकाए। दिल्ली कैपिटल्स के जेक फ्रेजर मैक्गर्क को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन चुना गया और उन्हें भी 10 लाख की ईनामी राशि मिलेगी। पूरी लिस्ट इस प्रकार है।आइए जानते हैं IPL 2024 में अलग-अलग अवॉर्ड जीतने वाले प्लेयर्स को कितने पैसे मिले?ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) - विराट कोहली (741 रन, 15 मैच) - 10 लाखपर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट) - हर्षल पटेल (24 विकेट, 14 मैच) - - 10 लाखमोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन - सुनील नरेन (488 रन एवं 17 विकेट, 15 मैच) - 10 लाखसबसे ज्यादा चौके - ट्रैविस हेड (64 चौके, 15 मैच) - 10 लाखसबसे ज्यादा छक्के - अभिषेक शर्मा (42 छक्के, 16 मैच) - 10 लाखइमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट - नीतीश रेड्डी (303 रन एवं 3 विकेट) - 10 लाखफैंटसी प्लेयर ऑफ़ द सीजन - सुनील नरेन- 10 लाखबेस्ट स्ट्राइक रेट ऑफ़ द सीजन - जेक फ्रेजर-मैकगर्क (234.04) - 10 लाखकैच ऑफ द सीजन - रमनदीप सिंह (अर्शिन कुलकर्णी, केकेआर vs एलएसजी, 5 मई) - 10 लाखफेयरप्ले अवॉर्ड - सनराइज़र्स हैदराबाद- 10 लाखपिच & ग्राउंड ऑफ द सीजन - हैदराबाद- 50 लाख