IPL 2024 Awards: आईपीएल 2024 का रोमांच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेले गए फाइनल के साथ समाप्त हो गया, जिसमें कोलकता की टीम ने जबरदस्त अंदाज में 8 विकेट से जीत दर्ज की। आईपीएल इतिहास में केकेआर का यह तीसरा ख़िताब रहा। फाइनल मुकाबले में कोलकाता की टीम ने हैदराबाद की टीम को कोई भी मौका नहीं दिया और एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 के सीजन में ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था।
फाइनल मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर ऑलआउट होकर 113 का स्कोर बनाया, जो आईपीएल फाइनल इतिहास का सबसे कम टोटल भी रहा। वहीं, 114 के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर आसान जीत हासिल कर ली।
लीग का 17वां सीजन 22 मार्च से 26 मई के बीच खेला गया और इस दौरान कई जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिले और खिलाड़ियों को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए अवार्ड भी दिए गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप दी गई, जबकि पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल सबसे ज्यादा विकेट लेने की वजह से पर्पल कैप विजेता बने। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स पूरे सीजन बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीजन बने। इस आर्टिकल में हम सीजन से जुड़े सभी अवार्ड के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
आइए नजर डालते हैं IPL 2024 में किसको क्या अवॉर्ड मिला:
विजेता - कोलकाता नाइट राइडर्स
उपविजेता - सनराइज़र्स हैदराबाद
ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) - विराट कोहली (741 रन, 15 मैच)
पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट) - हर्षल पटेल (24 विकेट, 14 मैच)
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन - सुनील नरेन (488 रन एवं 17 विकेट, 15 मैच)
सबसे ज्यादा चौके - ट्रैविस हेड (64 चौके, 15 मैच)
सबसे ज्यादा छक्के - अभिषेक शर्मा (42 छक्के, 16 मैच)
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट - नीतीश कुमार रेड्डी (303 रन एवं 3 विकेट)
फैंटसी प्लेयर ऑफ़ द सीजन - सुनील नरेन
बेस्ट स्ट्राइक रेट ऑफ़ द सीजन - जेक फ्रेजर-मैकगर्क (234.04)
कैच ऑफ द सीजन - रमनदीप सिंह (अर्शिन कुलकर्णी, केकेआर vs एलएसजी, 5 मई)
फेयरप्ले अवॉर्ड - सनराइज़र्स हैदराबाद
पिच & ग्राउंड अवॉर्ड - हैदराबाद