#4. सौरभ तिवारी
आईपीएल की शुरुआत के बाद से यह पहला अवसर होगा जब सौरभ तिवारी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें हाल ही में सम्पन्न हुई नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला है। तिवारी ने आईपीएल सीज़न 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार बल्लेबाज़ी की थी और 16 मैचों में 419 रन बनाए थे जो कि आईपीएल में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ सीज़न 2012 तक अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन का नियमित हिस्सा रहे लेकिन उसके बाद से ही वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और उनकी फॉर्म लगातार गिरती चली गई। परिणामस्वरूप, पिछले 6 वर्षों में तिवारी ने सिर्फ 27 आईपीएल मैच खेले हैं और इसके अलावा, आईपीएल सीज़न 2018 में आरसीबी स्क्वाड में शामिल तिवारी को एक भी मैच खेलने का मीका नहीं मिला था।
लेकिन झारखंड के यह बल्लेबाज़ घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और एक बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज़ होने के नाते, वह आईपीएल के आगामी संस्करण में वापसी कर सकते हैं।