#3. हाशिम अमला
हाशिम अमला को आईपीएल नीलामी में ना खरीदा जाना किसी रहस्य से कम नहीं है। वह विश्व क्रिकेट में सबसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी क्रिकेटरों में से एक हैं और एक टी-20 बल्लेबाज़ के रूप में उन्होंने अपनी प्रतिभा बार-बार साबित की है।
दुर्भाग्य से, ऐसे लगता है आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों को अमला की बल्लेबाज़ी क्षमत पर विश्वास नहीं है क्यूंकि उनका अब तक का आईपीएल प्रदर्शन लाजवाब रहा है। दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज़ ने अब तक खेले 16 मैचों में 44.38 की शानदार औसत और 141.76 की बढ़िया स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए हैं। उनके नाम पर दो आईपीएल शतक भी हैं। उन्होंने आईपीएल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कुछ शानदार पारियां खेलीं थीं।
उनके नाम पर इतने शानदार आईपीएल रिकॉर्ड के साथ हाशिम अमला को निश्चित रूप से हरेक फ्रैंचाइज़ी किसी खिलाड़ी के चोटिल होने या उसके उपलब्ध ना होने पर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।