#2. मनोज तिवारी
पश्चिम बंगाल के शानदार बल्लेबाज़ मनोज तिवारी आईपीएल में विभिन्न फ्रेंचाइज़ियों का हिस्सा रहे हैं। भले ही अपने आईपीएल करियर में उन्हें चोटों और फिटनेस समयस्याओं से दो-चार होना पड़ा लेकिन फिर भी उन्होंने इस टूर्नामेंट में कई बार मैच जिताऊ पारियाँ खेली हैं।
वह 2012 में आईपीएल ख़िताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। इसके बाद कुछ सत्रों में अपने औसत प्रदर्शन के बाद 2017 में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट के मध्य-क्रम के बेहद अहम बल्लेबाज रहे तिवारी ने अपनी टीम को फाइनल तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
लेकिन दुर्भाग्य से, वह किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल सीज़न 2018 में कुछ खास नहीं कर पाए और 5 मैचों में महज़ 47 रन बनाकर टीम से बाहर कर दिए गए। इसके कारण उन्हें आईपीएल नीलामी से पहले पंजाब फ्रैंचाइज़ी ने टीम से भी रिलीज़ कर दिया।
फिर भी, भारतीय पिचों पर खेलने का अनुभव और घरेलू क्रिकेट में उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए मुमकिन है कि आईपीएल 2019 के दौरान उनको किसी टीम में शामिल होने का मौका मिल जाये।