IPL 2025 Auction 5 Players might be leave their franchise Rishabh Pant : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन इस साल के अंत में होना तय बताया जा रहा है। लेकिन कई टीमों से खबर निकल कर आ रही हैं कि वह आगामी आईपीएल सीजन से पहले कई बड़े बदलाव अपनी टीम में देख सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जोकि अपनी टीम से सालों से जुड़े हैं लेकिन अब वह एक नई टीम का रुख करना चाहते हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम ऋषभ पंत का आ रहा है और साथ ही मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव भी अपनी टीम को छोड़ सकते हैं।
5 बड़े खिलाड़ी जो IPL 2025 से पहले तोड़ देंगे अपनी टीमों से सालों पुराना रिश्ता
केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल अगले साल किसी और फ्रैंचाइज़ी के लिए खेल सकते हैं। पिछले 3 सीजन से उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जिसकी एक झलक हमें पिछले आईपीएल के दौरान देखने को मिली थी। जब एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका और राहुल के बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली थी। हाल ही में लखनऊ टीम के स्पिनर अमित मिश्रा ने भी खुलासा किया कि लखनऊ अगले साल एक नए कप्तान की तलाश में रहेगी।
शिखर धवन
भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज सलामी बल्लेबाज पिछले 3 सीजन से पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। हालांकि आईपीएल 2024 में वह चोट के चलते ज्यादातर मुकाबले नहीं खेल पाए लेकिन बढती उम्र और गिरती फॉर्म के चलते पंजाब एक नए और युवा कप्तान की तलाश में रहेगी। ऐसे में शिखर धवन और पंजाब का साथ आगामी ऑक्शन में टूट सकता है।
सूर्यकुमार यादव
भारत की टी20 टीम के कप्तान बने सूर्यकुमार यादव अगले आईपीएल में किसी और टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मुंबई इंडियंस ने जब से हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है तब से टीम में कई खिलाड़ियों और हार्दिक के बीच दूरी भी देखने को मिली है। इनमें से एक नाम सूर्यकुमार यादव का बताया जाता है। इसलिए सूर्यकुमार यादव हार्दिक की कप्तानी में न खेलते हुए किसी और टीम का दामन थाम सकते हैं।
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के बीच दूरी अब सभी को साफ नजर आ रही हैं। हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त करने के बाद मुंबई के दिग्गज कप्तान रहे रोहित शर्मा अब एक नई टीम की तलाश में रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिटमैन को दिल्ली कैपिटल्स ने एप्रोच किया है और उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में दिल्ली टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
ऋषभ पंत
मीडिया रिपोर्ट्स की सच माने तो ऋषभ पंत जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते हैं। दिल्ली फ्रैंचाइज़ी भी ऋषभ पंत को रिलीज़ या रिटेन करने का विचार कर रही है। खबरों के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी के बाद ऋषभ पंत को अपनी टीम में कप्तानी दे सकती हैं।