5 खिलाड़ी जिन्हें BCCI की सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में नहीं मिली जगह, धाकड़ गेंदबाज भी शामिल

BCCI, Team India, Indian Cricket Team, BCCI Central Contract 2024-25, Shardul Thakur
भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Photo Credit_Getty)

BCCI Central Contract 2024-25: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। जहां एक के बाद एक जबरदस्त मुकाबले खेले जा रहे हैं। आईपीएल के इस मेगा इवेंट के बीच भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोमवार को सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट जारी कर दिया है। इस सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में बोर्ड ने सीनियर और युवा खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 34 खिलाड़ियों को अलग-अलग कैटेगरी में बांट दिया है।

Ad

जिसमें विराट कोहली के साथ ही रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को ए प्लस ग्रेड में शामिल किया गया। तो वहीं इसके अलावा कई खिलाड़ी हैं जिन्हें ए, बी और सी ग्रेड में शामिल किया गया है। बीसीसीआई के 2024-25 के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में कुछ वो खिलाड़ी शामिल नहीं है जो पिछली बार यानी 2023-24 के कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट का हिस्सा थे।

तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 खिलाड़ी जो पिछली बार के सेन्ट्रेक्ट का हिस्सा थे लेकिन इस बार नहीं बन सके हिस्सा।

5. आवेश खान

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रह चुके आवेश खान इस वक्त आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम में खेल रहे हैं। वो टीम इंडिया से पिछले कुछ वक्त से दूर हैं। पिछली बार आवेश खान ग्रेड सी कैटेगरी में थे लेकिन इस बार वो इस सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह नहीं बना सके।

4. केएस भरत

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके केएस भरत इस वक्त ना तो टीम इंडिया में शामिल हैं और ना ही उन्हें किसी आईपीएल टीम ने भाव नहीं दिया। इसके साथ ही उन्हें एक और झटका ये लगा कि वो अब सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर हो चुके हैं। उन्हें इस बार की नई सूची में मौका नहीं मिल सका।

3. जितेश शर्मा

बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट के 2023-24 की सूची में विकेटकीपर बल्लेबाज रहे जितेश शर्मा भी थे। जितेश शर्मा को उस वक्त ग्रेड सी में मौका दिया गया था। लेकिन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में मौका नहीं मिला सका।

2. शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर पिछले काफी समय से नेशनल टीम से दूर हैं। उन्हें एक के बाद एक तीनों ही फॉर्मेट में दूर कर दिया गया। शार्दुल ठाकुर के इस टीम से ड्रॉप करने का उन्हें सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में भी जगह नहीं मिल सकी। वैसे वो पिछले सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ग्रेड सी कैटेगरी में शामिल रहे थे।

1. आर अश्विन

टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन पिछले ही साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अश्विन टीम के लिए सालों से सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ए ग्रेड का हिस्सा रहते थे। वो पिछले सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में भी शामिल थे। लेकिन इस बार संन्यास लेने के चलते वो सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल नहीं किए गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications