IPL 2025 Mega Auction : विश्व क्रिकेट में इस वक्त टी20 फॉर्मेट का रोमांच अपने चरम पर है। एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। तो दूसरी तरफ कैरेबियाई धरती पर कैरेबियन प्रीमियर लीग के एक और सत्र का समापन हो गया है। सीपीएल 2024 में क्रिकेट जगत के कई स्टार खिलाड़ियों ने अपना जबरदस्त जलवा दिखाया। 6 अक्टूबर को खेले गए खिताबी मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने गयाना अमेजन वारियर्स को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
वेस्टइंडीज की इस टी20 लीग में खेल रहे तमाम खिलाड़ियों की नजरें कहीं ना कहीं आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन पर टिकी थीं। कैरेबियन प्रीमियर लीग में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। तो चलिए आपको बताते हैं कि 5 खिलाड़ी कौन-कौन से रहे जिन्होंने CPL 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और आईपीएल में उनके लिए काफी महंगी बोली लग सकती है।
5.महीश तीक्षणा
श्रीलंका के स्टार स्पिन गेंदबाज महीश तीक्षणा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलते हैं। इस गेंदबाज ने सीपीएल जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने बारबाडोस रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 6.34 की बढ़िया इकोनॉमी और 17.52 की औसत से 17 विकेट झटके। तीक्षणा की बात करें तो आईपीएल में सीएसके उन्हें रिलीज कर कर सकती है, लेकिन फिर भी मेगा ऑक्शन में उन पर पैसों की जमकर बारिश हो सकती है।
4. नूर अहमद
अफगानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज नूर अहमद ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर जमकर नचाया। इस स्पिनर की गेंद को खेलना अबूझ पहेली साबित हुआ। इस लीग में खिताब जीतने वाली सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेलने वाले नूर ने 12 मैचों में सिर्फ 6.19 की इकोनॉमी से रन खर्च कर सबसे ज्यादा 22 विकेट निकाले। नूर अहमद पिछले सीजन आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। अगर उन्हें इस बार रिलीज किया जाता है तो फिर वो काफी महंगे साबित हो सकते हैं।
3.शिमरोन हेटमायर
आईपीएल में पिछले कुछ सालों से राजस्थान रॉयल्स के लिए फिनिशर का रोल अदा कर रहे शिमरोन हेटमायर सीपीएल 2024 में बेहतरीन फॉर्म में दिखे। इस लीग में रनर अप रही गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम से खेलने वाले हेटमायर ने 13 मैचों में 185.25 की खतरनाक स्ट्राइक रेट और 40 के करीब की औसत से 402 रन कूटे। उन्होंने 4 फिफ्टी भी अपने नाम की। इस बार राजस्थान रॉयल्स के द्वारा उन्हें रिटेन करने के आसार तो कम हैं, लेकिन वो मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम हासिल कर सकते हैं।
2.जॉनसन चार्ल्स
कैरेबियन प्रीमियर लीग में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने कमाल का प्रदर्शन किया। चार्ल्स इस लीग में चैंपियन टीम सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने अपनी टीम को खिताब दिलाने में खास योगदान दिया। इस धाकड़ बल्लेबाज ने 12 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12 पारियों में 4 अर्धशतक की मदद से 452 रन बनाए। वो 41.09 की औसत और 153.22 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने में सफल रहे। ये कैरेबियाई खिलाड़ी आईपीएल 2024 में किसी टीम का हिस्सा नहीं था, लेकिन इस बार उन्हें बड़ी रकम हाथ लग सकती है।
1. क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सीपीएल 2024 में बारबाडोस रॉयल्स की टीम से खेले। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का जलवा पूरे लीग के दौरान छाया रहा। उन्होंने 12 मैच की 12 पारियों में 45.30 की शानदार औसत के साथ ही 161.78 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 453 रन बनाए। इस दौरान इस प्रोटियाज बल्लेबाज ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाया। आईपीएल में वो लखनऊ सुपर जॉयंट्स की टीम का हिस्सा हैं। अगर उन्हें रिलीज किया जाता है तो फिर बड़ी बोली उनके लिए लग सकती है।