5 खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करना होगा 

Neeraj
इस लिस्ट में कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं (photo: BCCI)
इस लिस्ट में कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं (photo: BCCI)

Rajasthan Royals Must Retain These Players Ahead IPL 2025 Mega Auction: 24 मई को खेले गए आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफ़ायर में राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 36 रन से हार का सामना करना पड़ा और उसका मौजूदा सीजन में ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया।

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन को जीतने वाली प्रबल दावेदार थी। राजस्थान ने लीग स्टेज में अपने पहले 9 में से 8 मैचों में जीत हासिल की थी, जिससे पता चलता है कि उनका स्क्वाड कितना मजबूत था। हालाँकि, आखिरी 5 लीग मैचों और क्वालीफ़ायर 2 में राजस्थान की टीम के इंटेंट में थोड़ी कमी दिखी और चीजें उनके हिसाब से नहीं हुईं।

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होने की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में बाकी टीमों के साथ-साथ राजस्थान के पास भी सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा। इस आर्टिकल में हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिक्र करेंगे, जिन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स को रिटेन करना चाहिए।

ये हैं वो 5 खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करना होगा

5. संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए ये सीजन काफी शानदार रहा। उन्होंने 48.27 की औसत और 153.47 के स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाये। अपने उम्दा प्रदर्शन के जरिये सैमसन आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहे। टीम के अन्य खिलाड़ियों से भी उनका काफी अच्छा रिश्ता है और फैंस भी सैमसन को काफी पसंद करते हैं। इन विशेषताओं की वजह से राजस्थान को उन्हें रिटेन करना चाहिए।

4. जोस बटलर

जोस बटलर राजस्थन रॉयल्स की टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। हालाँकि, नेशनल ड्यूटी के चलते वह इस सीजन को बीच में ही छोड़कर इंग्लैंड वापस लौट गए थे। लेकिन ग्रुप स्टेज में दो शतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण 4 अंक दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। ऑक्शन में हर टीम उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी। इस वजह से राजस्थान को उन्हें रिलीज़ नहीं करना चाहिए।

3. यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। हालाँकि, वह अपनी लय में नहीं दिखे। हालाँकि, इसकी मुख्य वजह ये भी थी कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले काफी क्रिकेट खेली थी। राजस्थान की फ्रेंचाइजी जायसवाल की काबिलियत से अच्छे से वाकिफ है और वे इस युवा बल्लेबाज को रिलीज़ करने का कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी।

2. रियान पराग

रियान पराग शॉट खेलते हुए (photo: BCCI)
रियान पराग शॉट खेलते हुए (photo: BCCI)

रियान पराग ने इस सीजन में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। उन्होंने 16 मैचों में 573 रन बनाये और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर रहे। कई फैंस और पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि पराग भविष्य में राजस्थान टीम के कप्तान भी बन सकते हैं।

1. संदीप शर्मा

संदीप शर्मा का इस सीजन में प्रदर्शन अच्छा रहा (photo: BCCI)
संदीप शर्मा का इस सीजन में प्रदर्शन अच्छा रहा (photo: BCCI)

तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स को सबसे पहले रिटेन करना चाहिए। उन्होंने 11 मैचों में 13 विकेट हासिल किये। हालाँकि, इंजरी के चलते वह कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए। बतौर तेज गेंदबाज उनका इकॉनमी रेट जसप्रीत बुमराह के बाद सबसे बढ़िया रहा। संदीप शर्मा ने डेथ ओवरों में हेनरिक क्लासेन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को भी रन बनाने से रोका। आईपीएल में हमेशा से इस तरह के गेंदबाजों की डिमांड रहती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now