आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के 11 सफल सीजन के बाद अब फैंस को आईपीएल का 12वां सीजन देखने को मिलेगा। पिछले 11 साल से इस लीग को फैंस का काफी प्यार मिला है ऐसे में आईपीएल के 12वें सीजन के लिए भी फैंस की दीवानगी पहले जैसी बरकरार रहेगी।
आईपीएल के 12वें सीजन को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हुआ है। फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे है कि कौन सी टीम इस बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करेगी या फिर कौन सा खिलाड़ी इस साल आईपीएल में ऑरेंज कैप(सबसे ज्यादा रन) पर कब्जा करेगा।
आपको बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है तो वहीं एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। आईपीएल के 12 वें सीजन को शुरू होने में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है लेकिन यही समय है जब इसके तमाम पहलुओं पर नज़र डालते हैं।
इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2019 में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स)
आईपीएल के 11 वें सीजन में ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी की जिसका नतीज ये है कि वह आज वह टीम इंडिया का हिस्सा है। आईपीएल के 11वें सीजन में ऋषभ पंत ने 14 मैचों की 14 पारियों में 684 रन बनाए थे। इस सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे।
इन 14 मुकाबलों में रऋषभ पंत ने 1 शतक और 5 अर्धशतक जमाया था। हालांकि उनकी तूफानी बल्लेबाजी टीम को प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंचा पाई थी। बावजूद इसके यह कहना गलत नहीं होगा कि ऋषभ पंत आईपीएल 2019 में ऑरेंज कैप के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक हैं।
2019 में आईपीएल के 12वें सीजन में ऋषभ पंत की कोशिश रहेगी कि वह अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखे और टीम को इस बार खिताब दिलाने में कामयाब हो।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।