आईपीएल 2019 : 5 खिलाड़ी जो इस साल ऑरेंज कैप जीत सकते हैं

Enter caption

रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

Enter caption

वर्तमान समय में देखें तो रोहित शर्मा ना केवल भारत के बल्कि पूरी दुनिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज हैं। साल 2018 में रोहित ने टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए कई धमाकेदारी पारियां खेली हैं। उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल के 12वें सीजन में भी उनका बल्ला खूब चलने वाला है।

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं लेकिन हाल ही में मुंबई टीम के मालिक ने कहा था कि अगर युवराज मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं तो रोहित शर्मा को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है। हमारे ख्याल से रोहित शर्मा अगर मुंबई के लिए ओपनिंग करते हैं तो निश्चित रूप से वह रनों का अंबार लगा देंगे।

आईपीएल में अगर उनके अभी तक के बल्लेबाज़ी के आंकड़ों पर नज़र डालें तो रोहित ने 173 मुकाबलों की 168 पारी में 4493 रन बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं।

Quick Links