5 खिलाड़ी जो इस साल आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीत सकते हैं 

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

वर्ष 2019 खत्म होने वाला है, इसके बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। 2020 अपनी शुरुआत के इंतजार में खड़ा हुआ है, लेकिन इससे पहले बात करते हैं इस साल क्रिकेट के मैदान में बने कीर्तिमानों की। 2019 में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो हर प्रारूप में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। हर साल आईसीसी के द्वारा क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना जाता है। क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा जाता है।

यह भी पढ़े: आईपीएल 2020: अगले सीजन के लिए सभी टीमों का संभावित ओपनिंग कॉम्बिनेशन

इस साल भी कुछ खिलाड़ियों ने तीनो ही प्रारूपों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इस पुरस्कार के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। आइये नजर डालते हैं उन 5 खिलाड़ियों पर जो इस साल आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने की दौड़ में शामिल हैं:

#1 विराट कोहली (2455 रन )

विराट कोहली 
विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2019 भी काफी शानदार साबित हुआ। वैसे तो पिछले कुछ साल तीनों ही प्रारूप पूरी तरह से विराट कोहली के नाम रहे हैं, उसी तरह से इस साल भी तीनों ही प्रारूपों में विराट ने ढेर सारे रन बनाये। कोहली ने 8 टेस्ट मैचों में 612 रन, 26 वनडे मैचों में 1377 रन और टी20 क्रिकेट में 10 मैचों में 466 रन बनाकर आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए काफी मजबूत दावेदारी पेश की है।

#2 रोहित शर्मा (2442 रन)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला इस साल भी खूब बोला है। हिटमैन के नाम से मशहूर हो चुके रोहित शर्मा के लिए वनडे क्रिकेट में यह साल बहुत ही जबरदस्त रहा। उन्होंने केवल 28 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 1490 रन बनाए, इसके अलावा टेस्ट में 5 मैचों मे 556 रन और टी20 प्रारूप में उन्होंने 14 मैचों में 396 रन बनाए। इस प्रदर्शन के दम पर रोहित भी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार हासिल कर सकते हैं।

#3 बेन स्टोक्स (1540 रन, 34 विकेट)

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स के लिए 2019 एक यादगार साल कहा जा सकता है। स्टोक्स ने कई बार मुश्किल परिस्थतियों में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई। बेन स्टोक्स ने बल्ले से इस साल 11 टेस्ट में 821 रन और 20 वनडे मैचों में 719 रन अपने नाम किये। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो स्टोक्स ने टेस्ट में 22 और वनडे में 12 विकेट भी लिए।

#4 बाबर आज़म (2082 रन)

बाबर आज़म 
बाबर आज़म

बाबर आज़म ने इस साल कमाल की बल्लेबाजी करते हुए तीनों ही प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है। बाबर ने इस साल 6 टेस्ट में 616 रन, 20 वनडे मैचों में 1092 रन और 10 टी20 मैचों में 374 रन बनाए। बाबर आज़म का प्रदर्शन भी उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के दावेदारों की सूची में शामिल करता है।

#5 मोहम्मद शमी (77 विकेट)

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए यह साल बहुत ही शानदार रहा। शमी ने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा 21 मैचों में 42 विकेट हासिल किए तो टेस्ट में उन्होंने 8 मैचों में 33 विकेट हासिल किए, वहीं 1 टी20 मैच में उनके नाम दो विकेट हैं। इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें भी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार की रेस में मजबूत दवेदार माना जा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता