#3 शॉन पोलक
साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पोलक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने लगभग तीन साल के करियर में मात्र 12 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने एक टी20 मैच में कप्तानी भी की थी। 2007 में नियमित कप्तान ग्रीम स्मिथ की गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी इस दिग्गज खिलाड़ी को दी गयी थी। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उनका कप्तान के तौर डेब्यू कुछ खास नहीं था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
#2 इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक को पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाजों तथा कप्तानों में शुमार किया जाता है। 2006 में वनडे और टेस्ट की कप्तानी संभाल रहे इंजमाम ने अपने देश के पहले टी20 मैच में कप्तानी की थी। ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में उन्होंने कप्तानी की और यह मैच उनके करियर का एकमात्र टी20 मैच भी साबित हुआ। इंग्लैंड के लक्ष्य का पाकिस्तान ने आसानी से पीछा कर लिया था और मैच में जीत हासिल की थी।
#1 वीरेंदर सहवाग
भारत ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने की थी। राहुल द्रविड़ को अन्य दो प्रारूपों में कप्तान बनाया गया था। वहीं सहवाग को एकमात्र टी20 मैच के लिए कप्तानी दी गयी थी। इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के 127 रन के टारगेट को एक गेंद रहते हुए हासिल कर लिया था और जीत दर्ज की थी। सहवाग ने बल्लेबाजी में 34 रन बनाये थे। इस मैच के बाद सहवाग को दोबारा कभी टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की कप्तानी का अवसर नहीं मिला।