साल 2018 कई सारे दिलचस्प क्रिकेट यादों के साथ खत्म हुआ और अब एक नया अध्याय शुरू हो चुका है। नया साल 2019 क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा पर उससे पहले 2018 में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आईसीसी की तरफ से कई सारे पुरस्कारों से नवाजा जाता है। उनमें सबसे बड़ा खिताब आईसीसी 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का होता है।
पिछले 5 साल में माइकल क्लार्क (2013), मिचेल जॉनसन (2014), स्टीव स्मिथ (2015), रविचंद्रन अश्विन (2016), विराट कोहली (2017), ने इस खिताब को अपने नाम किया था। इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (1202) के बल्ले से निकले, वही वनडे में सबसे ज्यादा विकेट राशिद खान (48) के नाम हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (1322) ने बनाए और गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट कगिसो रबाडा (52) ने लिए। टी20 में सबसे ज्यादा रन शिखर धवन (689) के नाम है, और विकेट के मामले में एंड्रयू टाय (31) सबसे आगे हैं।
आइये जानते हैं कौन से 5 खिलाड़ी साल 2018 का आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीत सकते हैं :
#5 रोहित शर्मा-
भारतीय टीम के 'हिटमैन' नाम से मशहूर रोहित शर्मा के लिए 2018 काफी सफल साल रहा। इस साल रोहित शर्मा के बल्ले से खूब सारे रन निकले। रोहित ने 19 वनडे मैचों में 73.57 की औसत से 1030 रन बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 162 था और इस साल उन्होंने 39 छक्के जड़े जो कि सबसे ज्यादा है। वो 5 बार नाबाद भी रहे हैं।
रोहित ने इस साल टी20 में 19 मैचों में 36.87 की औसत से 590 रन बनाए। वहीं टेस्ट क्रिकेट में 4 मुकाबलों में 26.28 की औसत से 184 रन बनाए। कप्तानी करते हुए रोहित के लिए यह साल काफी कमाल का रहा। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप जैसा बड़ा खिताब जीता। इस शानदार प्रदर्शन के कारण रोहित 2018 आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
#4 कुलदीप यादव-
भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए 2018 काफी सफल साल रहा । कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में अपने करिश्माई गेंदबाजी से 19 मैचों में 45 विकेट हासिल किए, वहीं टी20 क्रिकेट में 9 मैचों में 21 विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव की चतुराई भरी गेंदबाजी ने कई बार मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ा है। इस शानदार प्रदर्शन के कारण कुलदीप यादव को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिल सकता है।
#3 फखर जमान-
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान के लिए यह साल काफी कमाल का रहा। फखर ने 2018 में वनडे क्रिकेट में 17 मैचों में 875 रन बनाए वही। टी20 में 17 मैचों में 576 रन बनाए। फखर ज़मान ने 2018 में वनडे में दोहरा शतक (210*) लगाया। इस शानदार कामयाबी के कारण फखर ज़मान को 2018 आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिल सकता है।
#2 राशिद खान-
अफगानिस्तान के इस गेंदबाज के लिए साल 2018 किसी सपने से कम नहीं रहा। राशिद खान ने इस साल अफगानिस्तान के लिए प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने 2018 में 20 वनडे मैचों में 48 विकेट हासिल किए। वहीं टी-20 क्रिकेट में 8 मैचों में 22 विकेट हासिल किए। इस वजह से वो इस खिताब को जीतने के प्रबल दावेदार हैं।
#1 विराट कोहली-
विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे विराट कोहली को पहले भी आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा जा चुका है। विराट कोहली को 2017 में आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था।
विराट ने 2018 में 14 वनडे मैचों में 1202 रन बनाए हैं। तो वहीं टी20 क्रिकेट में 10 मैचों में 211 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट के बल्ले से 13 मैचों में 1322 रन आए हैं।विराट कोहली ने 2018 में वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इसीलिए 2018 आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के सबसे प्रबल दावेदार विराट कोहली है।