#4 कुलदीप यादव-
भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए 2018 काफी सफल साल रहा । कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में अपने करिश्माई गेंदबाजी से 19 मैचों में 45 विकेट हासिल किए, वहीं टी20 क्रिकेट में 9 मैचों में 21 विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव की चतुराई भरी गेंदबाजी ने कई बार मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ा है। इस शानदार प्रदर्शन के कारण कुलदीप यादव को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिल सकता है।
#3 फखर जमान-
पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान के लिए यह साल काफी कमाल का रहा। फखर ने 2018 में वनडे क्रिकेट में 17 मैचों में 875 रन बनाए वही। टी20 में 17 मैचों में 576 रन बनाए। फखर ज़मान ने 2018 में वनडे में दोहरा शतक (210*) लगाया। इस शानदार कामयाबी के कारण फखर ज़मान को 2018 आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार मिल सकता है।